Display data on data grid
डाटा ग्रिड में डाटा को प्रदर्शित किस प्रकार किया जाता है
डाटाग्रिड में डाटा को प्राप्त करना (Data Receiving in Data Grid) : यहाँ पर हम प्रोग्रामर की सहायता के लिए एक ऐसा उदाहरण बना रहे हैं, जहाँ पर डाटा को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए निम्नलिखित स्टैप्स को Follow करते हैं –
- एक नया विण्डोज एप्लिकेशन प्रोजेक्ट शुरू करते हैं तथा उसका नाम “Exam” से सुरक्षित करते हैं।
- टूलबॉक्स से OleDb Data Adapter कन्ट्रोल को ड्रैग करके फॉर्म पर ड्रॉप करते हैं, तब डाटा एडैप्टर का विजार्ड शुरू हो जाता हैं।
- विजार्ड के समाप्त हो जाने पर ट्रे में कन्ट्रोल आ जाते हैं।
- डाटा को प्राप्त करने के लिए डाटासैट की आवश्यकता होती हैं।
- डाटासैट बन जाने पर, टूलबॉक्स से डाटाग्रिड (Data Grid) कन्ट्रोल को टूलबॉक्स से फॉर्म पर बनाते हैं।
- इस कन्ट्रोल की डाटासोर्स (Data Source) प्रॉपर्टी को सिलैक्ट करते हैं, तब उसके अन्तर्गत लिस्ट आती हैं।
- इस लिस्ट से Data Set 11. Groups विकल्प को सिलैक्ट करते हैं।
- डाटा को एडैप्टर से प्राप्त करने के लिए फॉर्म के लोड इवैन्ट में निम्न प्रकार से कोडिंग करते हैं-
Private Sub Form1 Load (By Val Sender As System. Object, By Val e As System. Event Args)
Handles My Base. Load
OleDb Data Adapter1.Fill (Data Set11)
End Sub
- वापस फॉर्म पर आने पर Data Grid दिखाई देता हैं।
- प्रोजेक्ट को रन कराने पर उसका आउटपुट हमें प्राप्त हो जाता हैं।
- इस उदाहरण में डेटाबेस को Data Grid के अन्दर प्राप्त किया हैं। इसी प्रकार प्रोग्रामर अपनी आवश्यकतानुसार विभिन्न कन्ट्रोल के अन्दर भी डाटा को प्राप्त कर सकता हैं।
जैसे – DataGrid, ComboBox, ListBox, TextBox, आदि।