पेजमेकर में मेथमेटिकल एक्‍वेशन्‍स कैसे प्रयोग करे

मैथमेटिकल इक्‍वेशन्‍स

(Mathematical equation in page-maker)

पेजमेकर में आप आसानी से मैथमैटिक एक्‍वेशन्‍स बना सकते है। इसके लिए आपको मैथमैटिक सिम्‍बल्‍स की जानकारी होना आवश्‍यक है। आप निम्‍न प्रोसेस से पेजमेकर में मैथमैटिक सिंबल लगा सकते हैं।

Method I

1. अगर आपको किसी अल्‍फाबेट या नंबर पर स्‍क्‍वायर लगाना है,या बेस में नंबर या अल्‍फाबेट लगाना है तो निम्‍न प्रोसेस करें-
2. मान लेते हैं आपको a2+b2 लिखना है।
3. तब सबसे पहले पेजमेकर को खोले और उसमें टेक्‍स्‍ट टूल से a2+b2 लिखें।

4. फिर 2 का चयन करे और कण्‍ट्रोल पैलेट पर (नीचे) जाकर इस टूल का चयन करें। जैसा चित्र में दर्शाया गया है।
नोट-अगर कण्‍ट्रोंल पैलेट नीचे दिखाई नहीं दे रहा तो आप उसका चयन ऐसे करें।
5. Windows menu का चयन करें और Show pallet का चयन करें। जैसा चित्र में दर्शाया गया है।


अन्‍य मैथामैटिेक सिम्‍बल्‍स लाने के लिए निम्न प्रकिया को पूरा करें-

  • टेक्‍स्‍ट का चयन करें।
  • Utilities मेनू का चयन करें।
  • उसके बाद Plug In ऑप्शन का चयन करें।

6. Bullets and Numbering ऑप्शन का चयन करें।


7. चित्र में प्रदर्शित एक डायलॉग बॉक्‍स ओपन होगा।

8. इस डायलॉग बॉक्स में एडिट (Edit…) ऑप्शन का चयन करें।
9. इस टूल की सहायता से आप सब तरह के मैथ‍मैटिक सिंबल सकते है।

Method II

OLE के द्वारा भी पेजमेकर में मैथमेटिक इक्‍वेशन्‍स प्रयोग की जा सकती है |

  • सबसे पहले पेजमेंकर के Edit menu से Insert object ऑप्शन को चुने |

  • Insert object डायलॉग बॉक्स में MathType Equation ऑप्शन को चुने |

  • MathType Equationविंडो ओपन होगी |

  • MathType Equation विंडो में अपना Equation टाइप करे |

  • विंडो को बंद कर दे Equation पेज मेकर में आ जायगी |

error: Content is protected !!