एंड्राइड में यूट्यूब विडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये|

एंड्राइड में यूट्यूब विडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये|
(How to play YouTube videos in the background on Android)

YouTube दुनिया में सबसे फेमस चैनल हैं यह एक ऐसा प्लेटफोर्म हैं जहाँ आपको एक साथ कई चीजे देखने को मिल जाती है, जैसे टीवी शो, म्यूजिक, विडियो, मूवीज, गेम्स आदि और यहां तक ​​कि नई नई जानकारियों को सर्च करना भी आसान है। आज के समय में लोग सबसे ज्यादा यूट्यूब का ही प्रयोग करते है|

आज के समय में अधिकतर यूजर्स यूट्यूब पर गाने सुनना पसंद करते है क्योकि यूट्यूब पर उन्हें अपने पसंद के गाने आसानी से मिल जाते है लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है की जब तक आप यूट्यूब को अपने मोबाइल की स्क्रीन पर चालू रखते है तब तक वीडियो चलता रहता है और जैसे ही आप मोबाइल स्क्रीन को लॉक करते है या यूट्यूब से बाहर आते ही बैकग्राउंड में सुनाई देने वाली आवाज भी बंद हो जाती है|

तो दोस्तों आज हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आये है जो आपकी इस समस्या को पूरी तरह से दूर कर देगा|

  • सबसे पहले तो आप Google Chrome को ओपन करें|
  • इसके बाद इसमें YouTube.com सर्च करें|
  • वह वीडियो सर्च करें जिसे आप चलाना चाहते हैं|
  • इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करें, और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से “Desktop Site” ऑप्शन को चुनें|
  • ऐसा करते ही आपके मोबाइल में YouTube का डेस्कटॉप वर्जन दिखाई देने लगेगा|
  • वीडियो फिर से Play करें।
  • अब अपने मोबाइल स्क्रीन के निचले भाग पर Home key को टैप करें। जैसे ही आप अपनी होम स्क्रीन देखते हैं, वीडियो बंद हो जाता है।
  • अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर Notification को नीचे खींचें। आपको YouTube में चलाया गया Current video दिखाई देगा|

  • बस इसे Play करें| ऐसा करते ही बैकग्राउंड में आपका वीडियो चलना शुरू हो जाएगा।

हमने यूट्यूब का एक विडियो भी बनाया है जिसको देख का आप इसे और भी अच्छे से समझ सकते है-


error: Content is protected !!