केंद्र सरकार ने लांच किया Elyments app

केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया Elyments app
(Central government launched Elyments app)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह एक आत्म निर्भर भारत बनने में मदद करें। उसी के बाद, केंद्र सरकार ने 29 जून, 2020 को कुल 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक साहसिक कदम उठाया है। आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए अब कई उद्यमियों और ऐप डेवलपर्स ने भारतीय सेवाओ में योगदान देना शुरू कर दिया है। हाल ही में, भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा एक नया सोशल मीडिया ऐप लॉन्च किया गया, जिसे एलिमेंट्स ऐप नाम दिया गया है| इस एप्प के लॉन्च होने के तुरंत बाद से ही बहुत से लोग यह सोच रहे है कि ईलीमेंट्स ऐप क्या है और इसका क्या प्रयोग है तो आज इस पोस्ट में हम Elyments app के बारे में जानेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें-

5 जुलाई, 2020 को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत का पहला आधिकारिक सुपर ऐप, ईलाइमेंट ऐप लॉन्च किया। जो एक नया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे “सुपर ऐप” भी कहा जा रहा है, इसमें वह सब फीचर है जिनकी यूजर्स को आवश्यकता है। यह ऐप फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, व्हाट्सएप जैसे सभी सोशल मीडिया एप्प को टक्कर देगा| इस एप्लिकेशन को एक हजार से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स द्वारा बनाया गया है जो आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक भी हैं| Elyments App और उसके डेवलपर्स ने यूजर्स की गोपनीयता को अत्यधिक महत्व दिया है इसके सभी सर्वर भारत के साथ होस्ट किए गए हैं। भारतीय सोशल मीडिया ऐप प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है वर्तमान में यह एप्प 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, इस ऐप में यूजर्स को ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे। असल में इस ऐप को Multi Utility App के रूप में डेवलप किया गया है जिसमें यूजर को एक जगह हर सुविधा मिलेगी| जैसे – चैटिंग, सोशल नेटटवर्किग, वीडियो कॉल, शॉपिंग के साथ ही पेमेंट की सुविधा भी दी गई है। ऐप को लॉन्च करने से पहले इया एप्प का महीनों तक टेस्ट किया गया है। Elyments ऐप को बहुत कम समय में Google Play Store से 500,000 लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चूका हैं। Elyments ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है|

Elymnets app की विशेषताएं

  1. यूजर्स फ्री में ऑडियो के साथ-साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं और इसके अलावा conference calls भी किए जा सकते हैं।
  2. इस ऐप में अपनी वॉलेट सुविधा भी है, जिसका नाम Elyments Pay है।
  3. Elyments pay के माध्यम से यूजर्स सुरक्षित भुगतान के साथ साथ ई मार्केटिंग की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
  4. ऐप अन्य सोशल मीडिया ऐप के समान है क्योंकि इसमें कई Feeds भी हैं, एक Discover option है जहां यूजर्स राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, एथलीटों या किसी भी व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  5. इस एप्प में like, share, comment, और tag भी कर सकते है|
  6. आज के समय में यूजर्स मज़ेदार फ़िल्टर के साथ सबसे ज्यादा यादें कैप्चर करते है इस ऐप में मज़ेदार फ़िल्टर के साथ फ़ोटो क्लिक करने की सुविधा भी है।
  7. इस एप्प में यूजर्स की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर अधिक ध्यान दिया गया है और यूजर्स द्वारा किसी भी अनुमति या सहमति के बिना किसी भी तीसरे पक्ष के साथ कुछ भी शेयर नहीं किया जाएगा और यूजर्स के सभी डेटा भारत में ही स्टोर किए जाएंगे।

आईए हम जानते हैं कि इस एप्प को कैसे डाउनलोड और यूज करें।

  • सबसे पहले तो आप Google play store से इस एप्प को डाउनलोड करें|

  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद Get Start वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां से आपको अगले पेज पर जाकर अपना नंबर डालना होगा और उस नंबर पर OTP आएगा
  • इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी होगी जैसे-नाम और पासवर्ड
  • ऐसा करते ही आपको आपकी फोनबुक लिंक करने का विकल्प मिलेगा, आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं।
  • आपका अकाउंट बन गया है, इसके बाद आपको ऐप में कई विकल्प मिलेंगे, जैसे- Hub, Social, Chat, Alert
  • Hub में आपको तरह-तरह की अपडेट्स मिलेंगी जैसे Lifestyle, News, Bollywood, Do it yourself
  • वहीं सोशल मीडिया विकल्प में लोगों को फेसबुक की तरह सोशल मीडिया में पोस्ट करने का विकल्प मिलेगा।
  • चैट वाले विकल्प में यूजर्स को WhatsApp की तरह चैट का ऑप्शन दिया गया है|

error: Content is protected !!