आरोग्य सेतु एप्प करेगा कोरोना से आपकी सुरक्षा

आरोग्य सेतु एप्प करेगा कोरोना से आपकी सुरक्षा
(Aarogya Setu App will protect you from Corona)

दोस्तों आप जानते ही हैं की कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने संक्रमण से जकड़ लिया है| सरकार लोगों को इससे बचाने के लिए कई उपाय कर रही है| भारत सरकार ने लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए एक एप्प लांच किया हैं जिसका नाम है आरोग्य सेतु|

  • आरोग्य सेतु एप्प को महज एक सप्ताह में करोड़ों लोगो द्वारा इनस्टॉल किया जा चुका है|
  • इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है|
  • आरोग्य सेतु एक लोकेशन आधारित कोरोना ट्रैकर एप्प है|
  • यह एप्प लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है|
  • यूजर को संदिग्ध इलाके में जाने से रोकता है।
  • इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है की यह एप्प आपके आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है| यदि आपके आस पास कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होता है तो इसमें अलार्म बजने लगता है|
  • यह एप्प केवल आपका ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नम्बर एक्सेस करता है|

इस एप्प का प्रयोग क्यों करें –

  • यह भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी एप्प है|
  • यह एप्प सटीक और सरल जानकारी देता है|
  • जान है तो जहान है|
  • कोरोना संक्रमण से सम्बंधित इस तरह की जानकारी देने वाला कोई और एप्प नहीं है|

परमिशन –

  • मोबाइल नम्बर
  • लोकेशन
  • ब्लूटूथ
  • इन्टरनेट

विशेषताएं-

  • इसमें आप अपनी भाषा को चुन सकते है|
  • इसमें आप अपना आंकलन कर सकते है|
  • इसमें आप हेल्पलाइन नम्बर का भी पता लगा सकते है

इस एप्प को इनस्टॉल और उपयोग कैसे करें-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play store पर aarogya setu app सर्च करें|

  • इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें| इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे|
  • सबसे पहले यह आपसे भाषा चुनने के लिए पूछेगा| अंग्रेजी और हिंदी सहित आरोग्‍य सेतु एप्प 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध है इंस्‍टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें|

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कोरोना से सम्बंधित कुछ जानकारी दी होगी इस जानकारी को ध्यान से पढ़े और Register बटन पर क्लिक करे|

  • इसके बाद App Permission पेज ओपन होगा, आरोग्‍य सेतु एप्प को अपना काम करने के लिए आपके मोबाइल एम्बर, ब्‍लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ती है आप इसकी अनुमति दें| आरोग्य सेतु कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं|

  • अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करें यह तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्‍टर करते हैं इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आयेगा उसे वेरिफाई करें|

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसमे आपका नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता है| आप इस फॉर्म को स्किप भी कर सकते हैं|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  • आरोग्‍य सेतु एप्प पर आप ‘सेल्‍फ एसेसमेंट टेस्‍ट’ फीचर का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं| इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के लिए ऑप्‍शन पर क्लिक करें आपकी स्क्रीन पर एक चैट विंडो खुल जाएगी| इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगे|
  • यह एप हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है| यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए| अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि ‘आप सुरक्षित हैं’ तो कोई खतरा नहीं है| कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए|


  • अगर आपको आपका रिजल्ट पीले रंग में दिखाया जाता है और टेक्‍स्‍ट बताता है कि ‘आपको बहुत जोखिम है’ तो आपको हेल्‍पलाइन नम्बर पर संपर्क करना है|

error: Content is protected !!