HTML Elements
HTML में मुख्यत: दो प्रकार के टैग का प्रयोग किया जाता हैं-
- Container tag
- Empty tag
1. Container tag
ऐसे टैग जो जोड़े (Pair) में प्रयोग किये जाते हैं अर्थात् ऐसे टैग जिन्हें शुरू एवं बंद किया जाता है वे Container Tag कहलाते हैं|
जैसे – <html> </html>
जैसे – <b> टैग कैरेक्टर को Bold करना प्रारंभ करता हैं जबकि </b> टैग bold टैग को समाप्त करता हैं |
ये closing tag, Opening tag जैसे ही होते हैं लेकिन क्लोजिंग टैग के साथ श्लेश (/) का प्रयोग किया जाता हैं इसलिए ऐसे टैग जो ऑन (on) एवं ऑफ़ (off) किये जाए कंटेनर टैग कहलाते हैं?
2. Empty Tag or non container tag
इस प्रकार के टैग अकेले ही प्रयोग किये जाते हैं जोड़ों में नहीं| ये विशेष कार्यों के लिए प्रयोग किये जाते हैं | जैसे – <img> tag का प्रयोग वेब पेज में इमेज डालने के लिए किया जाता हैं <img> tag का कोई closing tag नहीं होता हैं इसी तरह <br> टैग का प्रयोग लाइन ब्रेक करने के लिए किया जाता हैं एवं <br> tag का भी कोई क्लोजिंग टैग नहीं होता हैं|