Internet and Web

Internet and Web (इंटरनेट एंड वेब)

इंटरनेट और वेब को लेकर लोग अक्सर भ्रम में पड़ जाते हैं लेकिन वास्तव में दोनों एक नहीं है इंटरनेट वास्तविक भौतिक नेटवर्क है जिसे तार, केबलों और सेटेलाइट के द्वारा तैयार किया जाता है इन्टरनेट विश्व के लाखो कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता हैं जबकि वेब इंटरनेट पर मौजूद संसाधनों के लिए मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस का कार्य करता है प्रतिदिन, प्रत्येक देश के करोड़ों लोग इंटरनेट और वेब का उपयोग करते हैं|

 

इंटरनेट के सर्वाधिक प्रचलित उपयोग निम्नलिखित हैं

संचार (Communication)

आदान-प्रदान इंटरनेट का सबसे लोकप्रिय क्रियाकलाप है इसके द्वारा आप पूरे विश्व में कहीं भी ईमेल के जरिए अपने परिवार या दोस्तों के साथ विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं अपने मनपसंद विषय पर चर्चा और बहस में भाग ले सकते हैं और इसे सुन सकते हैं अपने दोस्तों और परिवार के लिए अपना व्यक्तिगत वेब पेज भी बना सकते हैं|

खरीददारी (Shopping)

इंटरनेट पर खरीददारी करने का चलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसके द्वारा आप किसी खास स्टोर या साइबर मॉल को देख सकते हैं यह आपको विभिन्न तरह के स्टोर के बारे में जानकारी प्रदान करता है इस पर आप विंडो शॉपिंग भी कर सकते हैं नए फैशन की जानकारी पा सकते हैं मोलभाव कर सकते हैं और सुविधा अनुसार चेक क्रेडिट कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक कैश के द्वारा खरीददारी भी कर सकते हैं|

खोजना (Search)

किसी सूचना को खोजना इससे पहले कभी इतना सुविधाजनक नहीं था इंटरनेट पर विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी को सीधे आप अपने घर के कंप्यूटर पर पा सकते हैं वर्चुअल लाइब्रेरी के अपार संग्रह से आप आवश्यकतानुसार विषय चुन सकते हैं इसके अलावा इस पर आप ताजा क्षेत्रीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार प्राप्त कर सकते हैं ज्यादातर समाचार पत्रों के लिए नए समाचार और फीचर्स के मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं|


मनोरंजन (Entertainment)

आजकल मनोरंजन के लिए इंटरनेट का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है इस पर संगीत, फिल्म, पत्रिका और कंप्यूटर गेम मौजूद होते हैं इसके अलावा इस पर आपको फिल्मों का सीधा प्रसारण संगीत कार्यक्रम, पुस्तक क्लब तथा खेलों के सीधे प्रसारण का आनंद भी मिल सकता है|

शिक्षा (Education)

ई लर्निंग तेजी से अपना स्थान बदल रहा है इसके द्वारा आप किसी भी विषय पर कक्षा के सामान घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं यह मनोरंजन कोर्स हाई स्कूल कॉलेज और ग्रेजुएशन के स्तर के लिए ऑनलाइन मौजूद होते हैं कुछ कोर्स के लिए फीस देनी होती है और कुछ कोर्स फ्री होते हैं|


error: Content is protected !!