Internet Chatting (इन्टरनेट चैटिंग)

Internet Chatting (इन्टरनेट चैटिंग)

चैटिंग, इन्टरनेट के माध्यम से एक दूसरे से संवाद (Communication) करने की प्रक्रिया है | इसमें दो या अधिक यूजर एक साथ इन्टरनेट के माध्यम से टेक्स्ट, ध्वनि या विडियो के रूप में एक दूसरे से बात कर सकते है | वर्तमान चैटिंग न सिर्फ टेक्स्ट के द्वारा होती है, बल्कि Video Chat, Voice Chat से भी संभव है | इसे इन्टरनेट रिले चैट (International Relay Chat) भी कहा जाता है |

Internet Relay Chat

IRC एक सिस्टम है, जिसमे टेक्स्ट के माध्यम से मेसेज को ट्रांसफर करने की सुविधा प्राप्त होती है | IRC नेटवर्किंग के क्लाइंट सर्वर मॉडल पर आधारित होती है जिसमे IRC एक क्लाइंट प्रोग्राम की तरह कार्य करता है | ये क्लाइंट दूसरे क्लाइंट को मेसेज को ट्रान्सफर करने में समर्थ होते है |क्लाइंट सॉफ्टवेयर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपस्थित रहते है, जो इन्टरनेट एक्सेस प्रदान करता है | IRC नेटवर्क में बहुत सारे IRC सर्वर एक दूसरे से इन्टरनेट के माध्यम से जुड़े रहते है |

प्रत्येक IRC यूजर को एक यूनिक नेम प्रदान किया जाता है | जब एक यूजर दूसरे युजर से बात करना चाहता है, तब वह अपने ISP के कंप्यूटर से जुड़ता है, तथा उपलब्ध IRC सॉफ्टवेयर से जुड़ जाता है, और अपनी बातचीत कंप्यूटर के माध्यम से शुरू कर देता है | yahoo.com IRC की बहुत प्रचलित वेब साईट है |

Text Chat (टेक्स्ट चैट)

यह चैट का सबसे प्रचलित और पुराना माध्यम हैं इसके माध्यम से एक यूजर दूसरे यूजर को लिखित में कोई भी सुचना भेज सकता हैं और प्राप्त कर सकता हैं| जैसे – Message एक Text Chat हैं |

Voice Chat (वोइस चैट)

यह Chat का आधुनिक रूप है, इसमें दो यूजर आपस में एक दूसरे से ध्वनि के माध्यम से जुड़े रहते है| ध्वनि प्राप्त करने के लिए स्पीकर लगा होना आवश्यक है और बात करने के लिए माइक्रोफोन का उपयोग किया जाता है | यदि इन्टरनेट की गति कम है, तब आवाज़ रुक रुक कर आती है |इसमें बात करने का शुल्क समय पर निर्भर नहीं होता बल्कि डाटा स्थान्तरण की मात्रा पर निर्भर करता है|

Video Chat (वीडियो चैट)

इन्टरनेट पर फेस टू फेस बातचीत को Video Chat कहा जाता है जिसमे वेब केम (Web Came) और उससे सम्बंधित सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है | इसे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग भी कहा जाता है |

error: Content is protected !!