लिनक्स में KDE और GNOME ग्राफ़िकल इंटरफ़ेस क्या हैं? (KDE and GNOME graphical interface in linux)
जीनोम डेस्कटॉप बिलकुल विंडोज के सामान ही है, जिसमें ऊपर बायीं ओर हमें home, Start here, Trash आदि आइकन दिखाई देते है | जीनोम डेस्कटॉप में सबसे नीचे विंडोज टास्कबार के सामान ही पट्टी दिखाई देती है, Linux में इसे पैनल कहते है | यह Linux का मुख्य पैनल है जो विंडोज की टास्क बार के सामान ही कार्य करता है | इस पैनल में भी दाई ओर हमें सिस्टम घडी दिखाई देती है जिस पर डबल क्लिक कर हम समय को संशोधित कर सकते है तथा बाई ओर हमें विंडोज के स्टार्ट बटन के स्थान पर एक बटन दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करने से main menu खुल जाता है | जो विंडोज के स्टार्ट बटन के सामान ही होता है | डेस्कटॉप पर दिखाई देने वाले तीनो मुख्य आइकन Home, Start here, Trash की आवश्यकता होती है |
होम (Home) :-
Linux का फाइल संघटन काफी सुव्यवस्थित होता है | इसकी मुख्य डायरेक्टरी रूट होती है तथा हमने जिस यूजर के नाम से लॉग इन किया है,होम डायरेक्ट्री के अंतर्गत उस यूजर की डायरेक्टरी सक्रिय रहती है| हम किसी अन्य यूजर के माध्यम से लॉग इन करने पर नहीं देख सकते अर्थात होम डायरेक्टरी के अंतर्गत प्रत्येक यूजर की उप डायरेक्ट्री अलग होती है जो उस यूजर के नाम से ही बनती है तथा जिसे किसी अन्य यूजर अकाउंट के माध्यम से नहीं देखा जा सकता केवल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर ही रूट के माध्यम से लॉग इन करके होम के अंतर्गत सभी यूजर की उप-डायरेक्ट्री देख सकता है |
स्टार्ट हियर (Start Here) :-
यह आइकॉन Linux के सभी एप्लीकेशन को समाहित करता है जिन्हें हम स्टार्ट हियर विंडो के माध्यम से क्रियान्वित कर सकते है इसके अंतर्गत मुख्यतः सभी application, preferences, server, setting, system setting आदि आते है
ट्रैश (trash) :-
यह विंडोज के रीसायकल बिन के सामान है अर्थात Linux के अंतर्गत किसी भी फाइल को डिलीट करने पर वह ट्रैश फोल्डर में आ जाती है जहा से उसे स्थायी रूप से डिलीट किया जा सकता है इसके लिए हम निम्न पदों का अनुकरण करते है |
- ट्रैश विंडोज में डबल क्लिक करेगे जिससे ट्रैश विंडो खुल जाएगी
- यहाँ हमें डिलीट की गई फाईले दिखाई देगी जंहा से किसी भी फाइल को सेलेक्ट कर पुनः डिलीट करने पर यह स्थायी रूप से हार्ड डिस्क से डिलीट हो जाती है |
- अगर हमें ट्रैश विंडो से सभी फाईलो को हटाना है तो फाइल मेनू पर क्लिक करेगे