Open web Server

Open Web Server (ओपन वेब सर्वर)

ऐसे सॉफ्टवेयर जिनका सोर्स कोड आसानी से उपलब्ध हो जाता है Open Source (ओपन सोर्स) सॉफ्टवेयर कहलाते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर्स को यूजर या अन्य डेवलपर मॉडिफिकेशन करके अपने अनुकूल बना सकते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर सामान्यतः निशुल्क उपलब्ध रहते हैं |

वर्तमान में ओपन वेब सर्वर Linux के अलावा कई अन्य एनवायरनमेंट के लिए भी मिलते हैं कुछ लोकप्रिय ओपन वेब सर्वर निम्न हैं-

Zenoss

इसके द्वारा हम संपूर्ण नेटवर्कों को मॉनिटर कर सकते हैं इसमें Alert console, network discovery, performance monitoring, service monitoring आदि के मॉड्यूल आते हैं यह सरलता से इंस्टॉल व मेंटेन होने वाला फ्री ओपन वेब सर्वर है|

Apache

 

Apache web server इंटरनेट का एक लोकप्रिय वेब सर्वर है इसे Apache संस्था Apache.org ने बनाया है ऐसी संस्था के अंतर्गत अन्य वेब सर्वर जैसे activeMQ, geronimo, spamAssassion व tomcat आदि भी आते हैं|

MySQL

यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय ओपन सोर्स डेटाबेस सर्वर है यह वर्तमान में ओरेकल (Oracle) कंपनी के आधिपत्य में है यह लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है यह Drag and Drop की सुविधा प्रदान कर महंगे महंगे RDBMS के समान ही फीचर प्रदान करता है|

Drupal

यह एक CMS (content management system) है जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स, कॉरपोरेट साइट्स, ई-कॉमर्स एप्लीकेशन आदि के लिए Collaborative Environment प्रदान करता है|

Magentu

 

यह एक इ कॉमर्स साइट है जो फ्री ओपन सोर्स मेथड्स प्रदान करता है|

Java

 

वर्तमान में जावा का उपयोग बहुतायत से किया जाता है लगभग 800 मिलियन कंप्यूटर, 2 बिलियन हैंड हेल्ड डिवाइस, मोबाइल आदि एवं 3.5 बिलियन स्मार्ट कार्ड में Java का प्रयोग किया जाता है इसे सन माइक्रोसिस्टम (Sun Micro system) ने विकसित किया था लेकिन वर्तमान में इसका मालिक oracle है|

Mono

Mono माइक्रोसॉफ्ट के .NET तकनीकों का ओपन सोर्स इंप्लीमेंटेशन है यह Linux, Mac, OS एवं Windows पर काम करता है|

error: Content is protected !!