Outline font (आउटलाइन फॉन्ट)
outline fonts निश्चित साइज तक सीमित नहीं होते हैं और ना ही इनमें टाइप फेस के गुण सीमित होते हैं| इसके बदले, इसमें प्रत्येक कैरेक्टर का गणितीय विवरण होता है और एक टाइप फेस में पंक्चुएशन मार्क भी होते हैं| इन्हें आउटलाइन फॉन्ट कहा जाता है क्योंकि एक Times new roman 36 point capital A की आउटलाइन प्रोपोरशनल रूप से 24 पॉइंट Times new roman capital A के बराबर ही होती है|
आउटलाइन या वेक्टर फॉन्ट का प्रयोग एक पेज डिस्क्रिप्शन लेवल के साथ होता है जैसे Adobe Post Script या Microsoft true type| एक PDL प्रत्येक चीज को एक ही पेज पर लेते हैं – यहां तक कि टेक्स्ट को भी एक ग्राफिक माना जाता है| सॉफ्टवेयर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टेक्स्ट एवं ग्राफिक्स को कमांड की सीरीज में कन्वर्ट किया जाता है जिसे प्रिंटर की पेज डिस्क्रिप्शन लैंग्वेज यह निर्धारित करने के लिए प्रयोग करती है कि पेज पर प्रत्येक डॉट को कहां रखा जाना है पेज डिस्क्रिप्शन लैंग्वेज आमतौर पर हार्ड कॉपी तैयार करने में धीमी होती हैं लेकिन यह अलग-अलग तरह की अलग अलग साइज जिन के गुण एवं स्पेस इफेक्ट भी अलग-अलग हो तैयार करने में अधिक कुशल होती हैं| इसके अलावा यह अधिक आकर्षक रिजल्ट तैयार करते हैं आउटलाइन फॉन्ट के प्रिंटर का एक पार्ट्स होना जरूरी है इन्हें PC की हार्ड ड्राइव में स्टोर किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर तेज डिस्क्रिप्शन लैंग्वेज की तरहसे इस्तेमाल किया जा सकता है|