Photoshop Work area

Photoshop Work area (फोटोशॉप का वर्क एरिया)

फोटोशॉप में डिजिटल इमेज को खोलने तथा एडिट करने के लिए tools group, menu command तथा pallets के फंक्शन को मुख्यत प्रयोग किया जाता हैं |

  • Title bar
  • Menu bar
  • Option bar
  • Tool box
  • pallets

Title bar

फोटोशोप की विंडो में सबसे ऊपर दिखाई देने वाली बार को टाइटल बार कहाँ जाता हैं इस बार में सॉफ्टवेर का टाइटल दिखाई देता है और right side तीन कण्ट्रोल बटन होते हैं minimize, maximize, close button.

Menu bar –

मेनू बार का प्रयोग मेनू डिस्प्ले करने के लिए किया जाता हैं जिसमे फोटोशोप के कमांड शामिल हैं जैसे file menu, edit menu, view menu, image menu आदि | इन मेनू के अन्दर sub menu होते हैं जिनसे इमेज पर आसानी से कार्य किया जा सकता हैं

Tool box –

यह अलग अलग तरह के आइकॉन को दर्शाता हैं जिसके प्रत्येक टूल का प्रयोग इमेज को विभिन्न तरीकों से आकर्षक बनाने के लिए किया जाता हैं|

Option bar

यह उन कंट्रोल्स को दिखाता हैं जिसमे टूल बॉक्स द्वारा सिलेक्ट किये गए टूल को कस्टमाइज किया जाता हैं| हम टूल बॉक्स से जो भी टूल सेलेक्ट करते हैं उसकी टूल की प्रोपर्टी आप्शन बार में दिखाई देने लगती हैं जिससे आप उस टूल को आसानी से कण्ट्रोल कर सकते हैं|

 

Task bar –

फोटोशोप की विंडो में सबसे नीचे की बार को टास्क बार कहाँ जाता हैं इसमें left side, start button दिखाई देता हैं वह प्रोग्राम दिखाई देते हैं जिन पर कार्य किया जा रहा हैं और right side, icon tray होती हैं जिसमे date, time, volume, network आदि दिखाई देते हैं|

 

error: Content is protected !!