Ratio Analysis
वित्तीय विश्लेषण के लिए ratio analysis एक शक्तिशाली उपकरण है। किसी फाइनेंशियल स्टेटमेंट का सार्थक विश्लेषण करना रेशियो के उपयोग से ही संभव होता है। ratio आकड़ो का एक ऐसा सेट होता है जिनकी तुलना दूसरे सेट से की जाती है |
यहाँ ऐसे अनेक ratio होते है जिनकी गणना फाइनेंशियल स्टेटमेंट में सिंगल सेट से की जा सकती है। ratio की गणना उस उदेश्य पर आधारित होती है जिसके लिए इन ratio की आवश्यकता है। कभी कभी singal ratio भी कुछ जानकारी दे सकता है परन्तु व्यापक विश्लेषण करने के लिए आपस में सम्बंधित ratio के सेट को विश्लेषित किये जाने की आवश्यकता होती है।
टैली द्वारा कंपनी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने में Ratio analysis यूजर की सहायता की जाती है। ratio analysis रिपोर्ट सभी प्रमुख ratios की जानकारी और साथ ही संचनात्मक लागत आकड़ो, कार्यशील पूँजी पर return इत्यादि जैसी जानकारियाँ भी प्रदान करती है ,जो महत्वपूर्ण निर्णय लेने में प्रबंधन के उपयोग हेतु बल्कि साथ ही banks इत्यादि जैसी बाह्य एजेंसीस के लिए भी उपयोगी जानकारी प्रदान करने में सहायता की जाती है |
टैली में ratio analysis एक रिपोर्ट होती है जो कंपनी द्वारा व्यापर की financial condition की जानकारी को प्राप्त करने के लिए बनाई जाती है यह एक short term report होती है |
Ratio analysis in tally
Gateway of tally में ratio analysis नाम से एक option होता है जिसका प्रयोग करके हम रिपोर्ट को ratio के रूप में देख सकते है। टैली में इस ऑप्शन का प्रयोग फाइनेंशियल कंडीशन की जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जाता है |
यह एक short term report होती है। Gateway of tally में ratio analysis नाम से एक option होता है। जिसका प्रयोग करके हम रिपोर्ट को ratio के रूप में देख सकते है |
जब हम Gateway of tally के अंतर्गत इस option को enter करते है तो ratio analysis window display होती है इसकी shortcut key “R” होती है |
जब यह display होती है तो कंपनी की सारी detail display हो जाती है। इस रिपोर्ट में 2 part होते है एक पार्ट में amount show होती है तथा दूसरे पार्ट में ratio show होती है | इस रिपोर्ट को हम प्रिंट भी करा सकते है मुख्यतः इस रिपोर्ट का प्रयोग gross profit ratio ,net profit ratio को जानने के लिए किया जाता है इसके अलावा इस रिपोर्ट में कई सारी व्यवसायिक जानकारी होती है।
Gateway of tally → Ratio analysis
Ratio analysis ऑप्शन पर क्लिक करने पर निम्नानुसार विंडो ओपन होती है |