The Role of System Analyst
किसी कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यकता तथा व्यावहारिक अध्ययन करना व उसे लागू करना System Analyst के प्रमुख कार्य है, अर्थात् किसी संस्था के लिए विकसित की जा रहे सिस्टम से संस्था की वर्तमान व आने वाली समस्याओं को हल करने में उपयोगी होगी | यह सूचना तथा उसे लागू करने के लिए सभी आवश्यक कार्य करना System Analyst का कर्तव्य है| अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए किसी सिस्टम एनालिस्ट में अनुभव, व्यक्तित्व व चेतना की आवश्यकता होती है |
चूँकि सिस्टम एनालिस्ट , संस्था को नयी व्यवस्था या प्रणाली देने की भूमिका निभाता है | इसलिए उसमे वैज्ञानिक ज्ञान के साथ- साथ प्रबंधन क्षमता की भी आवश्यकता है | अर्थात सिस्टम एनालिस्ट को कुशल प्रबंधक भी होना चाहिए |
एक सिस्टम एनालिस्ट में कई विशेषताओं का होना आवश्यक है इन विशेषताओं को दो भागो में बांटा जा सकता है –
- Internal Personal Skill
- Technical Skill
1.Internal Personal Skill
- Communication
- Understanding
- Training
- Innovation
2. Technical Skill
- Capacity of Renovation
- Trouble Shooting
- Project Manager
- QFactor
- Computer Knowledge
सिस्टम एनालिस्ट में उपरोक्त दोनों विशेषताओं का होना सिस्टम के विकास के लिए बहुत आवश्यक होता है ,चाहे वे किसी भी बिज़नेस से सम्बंधित सिस्टम हो |