अकाउंट्स के प्रकार

इस पोस्ट में हम टैली में Types of accounts के बारे में जानेगे |

Types of Accounts

(अकाउंट्स के प्रकार )

1) Personal Accounts (व्यक्तिगत खाते )

सभी व्यक्ति, सोसायटी, ट्रस्ट, बैंक और कंपनियों के खाते पर्सनल अकाउन्‍ट कहलाते हैं।

उदाहरण :– Trupti A/c, Krishna Sales A/c, Anil Traders A/c, State bank of India A/c

 

2) Real Accounts(वस्तुगत खाते )

Real Account में सभी Assets और Goods अकाउन्‍ट शामिल है।

उदाहरण :– Cash A/c, Furniture A/c, Building A/c

 

3) Nominal Accounts(नाममात्र के खाते )

बिजनेस से संबंधित सभी आय और खर्च नॉमिनल अकाउन्‍ट के अंतर्गत आते है।


उदाहरण : – Salary A/c, Rent A/c, Commission A/c, Advertisement A/c, Light Bill A/c.

 


error: Content is protected !!