Uses of DTP (डेक्‍स टॉप पब्लिकेशन के उपयोग)

Uses of DTP (डेक्‍स टॉप पब्लिकेशन के उपयोग)

वर्तमान प्रिन्टिंग तकनीक हमारे जीवन से बहूत गहराई से जुडी हुई हैं। हम रोज विभिन्‍न प्रिन्‍ट सामग्री का उपयोग करते हैं। समाचार पत्र, पत्र, बिल आदि विभिन्‍न प्रिन्‍ट माध्‍यम से हम जुडे होते हैं। इन सभी प्रिन्‍ट की हुई वस्‍तुओं की डिजाइन बनाने का काम डीटीपी सॉफ्टवेयर में होता हैं। डीटीपी सॉफ्टवेयर की सहायता से सभी प्रकार के दस्‍तावेज की डिजाइन बनाई जा सकती हैं। प्रत्‍येक प्रकार के दस्‍तावेज का ले आउट अलग अलग होता हैं। जैसे किताब का पेज का आकार अलग होता हैं, ब्राउशर के पेज का आकार अलग होता हैं। साधारणत: निम्‍न दस्‍तावेज की डिजाइन बनाई जाती हैं।

किताबे
मासिक पत्रिका
समाचार पत्र
निंमत्रण पत्रिका
बिजनेस कार्ड
लेटर हेड
पोस्‍टकार्ट
विज्ञापन
लिफाफे
कैलेंडर
पोस्‍टर
बिल बुक
कंपनी की सालाना रिर्पोट
आवेदन पत्र
कार्यलयीन नोटीस
बैनर

error: Content is protected !!