इस पोस्ट में हम Firewall के बारे में जानेगे |
Firewall
(फ़ायरवॉल )
यह एक डिवाइस है जो किसी कम्प्यूटर या नेटवर्क में Unauthorized Users के प्रवेश को रोकता हैं जबकि Authorized Users को कम्प्यूटर नेटवर्क व डाटा का उपयोग करने देता हैं। इस प्रकार Firewall किसी कम्प्यूटर डाटा या स्थानीय नेटवर्क को Unauthorized Users से सुरक्षा प्रदान करता हैं। Firewall हार्डवेयर या साफ्टवेयर या दोनों के रूप में हो सकता हैं। यह सामान्य नेटवर्क व सुरक्षित नेटवर्क के बीच गेट का काम करता हैं तथा कम्प्यूटर को नेटवर्क के खतरों जैसे – वायरस, वोर्म, हैकर, आदि से सुरक्षा प्रदान करता हैं। फायरवाल किसी स्थानीय नेटवर्क या LAN को इंटरनेट की सुरक्षा खामियों से बचाता हैं।
फायरवाल निम्न कार्य करता है –
- इनकमिंग डाटा की जांच करता हैं।
- Username तथा Password के जरिए Authorized Users को ही नेटवर्क का प्रयोग करने देता हैं।
- इंटरनेट पर लैन की गोपनीयता बनाए रखता हैं।