Introduction of internet (इन्टरनेट क्या हैं)
इन्टरनेट सूचना तकनीक (Information Technology) की आधुनिक प्रणाली है | इन्टरनेट को विभिन्न computer नेटवर्कों का एक विश्व स्तरीय समूह या नेटवर्क कह सकते है | इस नेटवर्क में हजारो या लाखो computers एक दूसरे से जुड़े रहते है | सामान्यतः computer को Telephone line द्वारा internet से जोड़ा जाता है, लेकिन इसके अतिरिक्त ऐसे कई साधन है जिनके द्वारा internet को जोडा जा सकता है |
इन्टरनेट निम्न प्रकार से सुचना प्रणाली में सहायक है :-
सूचना प्रदान करना:- को भी कम्पनी, संस्था, उत्पाद,प्रकाशन या अनुसन्धान आदि जानकारी इन्टरनेट द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते है |
सूचना देना:- इन्टरनेट विज्ञापन एक माध्यम है,बहुत सी कंपनी,संस्था अपने विज्ञापन की जानकारी इन्टरनेट के द्वारा देते है|
History of Internet
मूलतः इन्टरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था| शीत युद्ध के समय अमेरिकन सेना एक अच्छी, बड़ी, विश्वसनीय संचार सेवा चाहती थी | 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो चार कंप्यूटर को जोड़ कर बनाया गया था, तब इन्टरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई | 1972 तक इसमें जुड़ने वाले कंप्यूटर की संख्या 37 हो गई थी | 1973 तक इसका विस्तार इंग्लैंड और नार्वे तक हो गया | 1974 में Arpanet को सामान्य लोगो के लिए प्रयोग में लाया गया, जिसे टेलनेट के नाम से जाना गया | 1982 में नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है| इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/Internet Protocol) के नाम से जाना गया | 1990 में Arpanet को समाप्त कर दिया गया तथा नेटवर्क ऑफ नेटवर्क के रुप में इन्टरनेट बना रहा | वर्तमान में इन्टरनेट के माध्यम से लाखो या करोंड़ों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े है | (VSNL) विदेश संचार निगम लिमिटेड भारत में इन्टरनेट के लिए नेटवर्क की सेवाए प्रदान करती है |