SEO क्या है (What is SEO)

SEO kya hai

SEO क्या है? What is SEO in Hindi

SEO Kya hai (What is SEO in Hindi) – अगर आप ब्लॉगर हैं, तो अपने SEO के बारे में जरूर सुना होगा। बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया आज के समय में लाखो रूपए SEO पर खर्च कर रही है। लेकिन क्या आप जानते है की SEO किसी साइट के लिए इतना इम्पोर्टेन्ट क्यों है अगर नहीं तो आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। आज के लेख में आपको SEO क्या है ये कैसे काम करता है और क्यों जरुरी है इसके बारे में बता रहे है, और साथ ही SEO के अलग अलग प्रकार जैसे on page SEO, off page SEO क्या है |

SEO क्या है (What is SEO in Hindi)

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम अच्छी और बेहतर वेबसाइट का पता लगा सकते है और साथ ही लोगो को उनके काम की वेबसाइट suggest करता है| SEO सभी वेबसाइट के पेज की इंगेजमेंट को मॉनिटर करता है और उसे searches के index करता है | SEO किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है क्यूंकि वही उसी वेबसाइट की popularity और Indexing को मैनेज करता है |

SEO कंपनी किसी भी वेबसाइट को सबसे ऊपर दिखने के लिए कई सारी चीज़े करती है और साथ ही सर्च इंजन को बताते है कि यह वेबसाइट किसी विशेष कंटेंट के लिए बहुत अच्छी है ताकि अगर लोग उस विशेष कंटेंट को सर्च करे तो वह वेबसाइट उनको पहले देखने मिले |

SEO केवल वेबसाइट को सर्च इंजन के हिसाब से कंटेंट लिखने और उनको दिखाने करने का तरीका प्रदान करता है|

SEO बहुत ही काम्प्लेक्स और कठिन प्रोसेस है लेकिन उनके द्वारा कोई भी वेबसाइट अपनी इंगेजमेंट और पेज व्यूज को आसानी से बढ़ा सकते है|

SEO के प्रकार (Types of SEO)

SEO के कई सरे प्रकार होते है लेकिन उनमे से ये 3 ज्यादा महत्वपूर्ण हैं


  1. On-Page SEO
  2. Off-Page SEO
  3. Local SEO

On Page SEO

जब किसी website और blog को सर्च engine के अनुसार optimize किया जाता है तो इसे ON Page SEO कहा जाता है।  On page SEO के लिए अपनी वेबसाइट को डिजाइन करते समय इन चीजों पर धयान रखना बहुत जरुरी है :

  1. आर्किटेक्चर (Architecture) – ऐसी वेबसाइटें बनाएं जो Search Engine आसानी से क्रॉल (Crawl) कर सकें। इसमें कई चीज़े  शामिल हैं, जैसे कंटेंट को कैसे arrange और categorized किया जाये और कैसे वेबसाइट एक दुसरे से आपस में कनेक्टेड हैं |
  1. कंटेंट (Content) – अच्छा कंटेंट SEO के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है क्योंकि यह Search Engine को बताती है कि आपकी वेबसाइट किसी सर्च के relevant है या नहीं | यह किसी भी वेब पेज के कीवर्ड से भी ज्यादा जरुरी है |
  1. लिंक (Link) – जब बहुत से लोग किसी specific साइट से लिंक करते हैं, सर्च इंजन उस विशेष वेबसाइट की रैंकिंग को बढाता है। इसमें सोशल मीडिया के लिंक शामिल हैं।
    जब आपकी साइट किसी popular प्लेटफ़ॉर्म से लिंक होती है, तो Search Engine आपकी कंटेंट को ज्यादा जरुरी और अच्छा मानता है जो की किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा है|
  1. कीवर्ड (Key Word) – आपके द्वारा सर्च  किए जाने वाले कीवर्ड आपको रैंक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले Search Engine के प्राइमरी  तरीकों में से एक हैं।
    सही तरीके से सर्च किये कीवर्ड का उपयोग करने से कस्टमर को सही जानकारी ढूंढने में सहायता मिल सकती है इसी कारन आपके वेबसाइट के कंटेंट के अनुसार सही कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए|
  1. पृष्ठ सामग्री (Page Content) – पेज पर सही कंटेंट के अनुसार इमेज और विडियो का इस्तेमाल करना चाहिए जो की आसानी से आपके कस्टमर को उसके कम की जानकारी पहुचने में मदद कर सकता है|
  1. इंटरनल लिंक (Internal links) – इंटरनल लिंक का मतलब है की आप अपनी ही वेबसाइट के कंटेंट को आपस में लिंक करे| इससे यूजर को अपने कम का कंटेंट ढूढने में मदद मिलेगी और वह आपकी वेबसाइट में ज्यादा समय तक रहेगा|

Off Page SEO

Off page SEO के अंदर ऐसी चीज़े आती है जो की आप अपनी वेबसाइट में directly नहीं करते है लिकिन इसका असर आपकी वेबसाइट पर बहुत होता है और आपके वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है|

इसके अंतर्गत कई सरे एलिमेंट आते है जैसे :

  1. मार्केटिंग (Marketing) – मार्केटिंग मतलब आप अपने कंटेंट की पुब्लिसिटी अपनी वेबसाइट के अलावा और अलग अलग प्लेटफार्म पर करें| इससे लोगो को आपनी वेबसाइट के बारे में पता चलेगा और साथ ही आप आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को फेमस कर सकते हैं|
  2. ब्रांड बिल्डिंग (Brand Building)आपको अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट की ब्रांड बिल्डिंग भी करना जरुरी है इसका अर्थ है की आप अपनी ब्रांड को एक specific कंटेंट के लिए प्रमोट कर रहते है
    इसका सबसे अच्छा example है Starbucks जैसी ये कंपनी खुद को केवल coffee ड्रिंक के लिए प्रमोट करती है, जिसका फायदा ये है की अगर कही और भी coffee मिलेगी पर फिर भी आप Starbucks की coffee को प्राथमिकता देंगे, इसे कहते है ब्रांड बिल्डिंग |
  3. सोशल मीडिया (Social Media)अपनी वेबसाइट का सभी सोशल मीडिया पर एक अकाउंट और पेज होना चाहिए ये आपकी वेबसाइट की रीच को बढाता है ताकि सभी सोशल मीडिया से अलग अलग कम्युनिटी के लोग आपके कंटेंट के बारे में जान सके और आपकी वेबसाइट तक पहुच सके|
  4. रिव्यु (Review) – यह आपके द्वारा नहीं किया जाता है, बल्कि आपके कस्टमर के द्वारा किया जाता है और SEO को ये बताता है की आपका कंटेंट लोग enjoy कर रहे है क्युकी जितने अलग अलग लोगो के द्वारा आपकी वेबसाइट पर रिव्यु होंगे आपनी वेबसाइट उतनी अच्छी मानी जाएगी|
    जैसे, आपको भी अगर बहुत से लोग किसी place को विजिट करने कहे तो आपको भी लगेगा की ये place बहुत अच्छा होगा क्युकी सभी ऐसा बोल रहे है|

Local SEO

Local SEO का मतलब यह है कि आप अपनी वेबसाइट को किसी specific रीजन (region) के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है मतलब आप ये ensure करते है कि किसी local एरिया के सर्च में आपकी वेबसाइट पहले दिखे| जैसे आपका कोई restaurant है तो अगर आपके local सिटी में कोई restaurant न्त सर्च करे तो आपका restaurant पहले आना चाहिए|

Some Other SEOs

  • Technical SEO
  • Content SEO
  • Mobile SEO
  • E-Commerce SEO

SEO काम कैसे करता है (How SEO Works):

SEO प्रमुख रूप से आपकी वेबसाइट को देखता है और आपके कंटेंट, और स्ट्रक्चर के अनुसार आपकी वेबसाइट की एक रूपरेखा बनता है जो की ये सर्च इंजन को बताता है और सर्च इंजन उस रिपोर्ट के हिसाब से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को निर्धारित करता है|

जब भी कोई यूजर किसी query या सवाल को सर्च करता है तो उस कीवर्ड के हिसाब से सर्च इंजन को जो वेबसाइट बेस्ट रैंक में लगती है वह यूज़ index करता है मतलब उपर दिखाता है|


Example के लिए अगर आप किसी प्रोडक्ट को सर्च करेंगे तो सर्च इंजन SEO के अनुसार filpkart या amazon या किसी e commerce वेबसाइट की लिंक दिखायेगा क्यूंकि ये सभी वेबसाइट उस प्रोडक्ट के हिसाब से इर उस कीवर्ड के हिसाब से अपने आप को प्रेजेंट कर रही है, SEO के कारण ही हमें एक बार में ही अपने काम की इनफार्मेशन मिल जाती है|

SEO की क्या जरुरत है (Need of SEO)

  • सभी लोग अपने काम की जानकारी के लिए सर्च इंजन पर कीवर्ड सर्च करते है और वे सबसे टॉप पर आने वाली वेबसाइट पर विश्वास करते है तो अगर हम अपनी वेबसाइट टॉप पर दिखाना चाहते है तो उसके लिए SEO बहुत जरुरी है|
  • SEO केवल यूजर में रीच बढ़ने के साथ साथ यूजर के लिए वेबसाइट पर कंटेंट को ढूँढना आसन बनाता है|
  • SEO के द्वारा आपकी पब्लिसिटी भी बढ़ जाती है लोग आपके कंटेंट को ज्यादा शेयर करते है जिससे आपकी वेबसाइट पर और भी ज्यादा यूजर आते है|
  • SEO आपकी वेबसाइट पर पॉजिटिव ट्राफिक बढ़ने में सहायता करता है|
  • SEO आपको अपने कंटेंट को यूनिक और हर वक्त बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है ताकि आप अपने competition में आगे रह सकें|

इस पोस्ट में हमने आपके SEO से जुड़े सभी सवाल जैसे SEO क्या है, SEO कैसे कम करता है , SEO की जरुरत क्यूँ है, और इसके कितने प्रकार है, इन सभी को आसन भाषा में समझाने का प्रयास किया है|


error: Content is protected !!