कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल (Part 1)
अगर आपको कोरल ड्रा में कोई ड्राइंग बनानी हैं तो आपको टूल्स की आवश्यकता होगी | कोरल ड्रा टूलबार में अलग-अलग 19 प्रकार के टूल्स उपलब्ध होते है | आप कोरल ड्रा में जिस टूल का प्रयोग करना चाहते है उस टूल पर क्लिक करने से वह टूल एक्टिवेट हो जाता है | जैसे ही टूल बार एक्टिवेट हो जाता है तो उसके हिसाब से प्रॉपर्टी बार में भी उसकी प्रॉपर्टी दिखने लगती है और स्टेटस बार में उस टूल की इनफार्मेशन भी प्रदर्शित होती है |
टूलबार में हर एक टूल के अलग-अलग सब टूल होते है | जिस सब टूल को आप ओपन करना चाहते है तो उस टूलबार के नीचे की ओर कोने में त्रिकोण बना होता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो उसके सबटूल ओपन हो जाते है और माउस को दबाकर सब टूल पर ड्रैग करते ही जो टूल आप सिलेक्ट करना चाहते है उस टूल पर क्लिक करके छोड़ देने से सबटूल सिलेक्ट हो जाता है |
Pick Tool (पिक टूल)
कोरल ड्रा में पिक टूल का प्रयोग किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को सिलेक्ट करके उसे मूव करने के लिए, ऑब्जेक्ट की साइज़ बदलने के लिए या उसे रोटेट करने के लिए किया जाता है |
प्रयोग –
- सबसे पहले हम टूल बॉक्स से Pick tool पर क्लिक करेंगे |
- टूल को सिलेक्ट करने के बाद आपको उस ऑब्जेक्ट पर क्लिक करना होता है जिसे आप सिलेक्ट करना चाहते है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसके चारो ओर छोटे छोटे वर्ग दिखाई देंगे |
- इस वर्ग पर जैसे ही आप पॉइंटर ले जायेंगे वैसे ही उस पॉइंट पर पॉइंटर परिवर्तित होगा | जिसकी मदद से आप ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट की साइज़ को परिवर्तित कर सकते है |
- जब किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को सिलेक्ट करना होता है तो आप ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट के बीच में पॉइंटर लाकर क्लिक करते है तो वो ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट सिलेक्ट हो जाता है | जब आप उसके बीच में माउस पॉइंटर लाते है तब वह पॉइंटर में परिवर्तित हो जाता है| इस पॉइंटर के प्रयोग से आप उस ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते है |
- जब आप एक से ज्यादा ऑब्जेक्ट को एक पेज में लेते है और सब ऑब्जेक्ट को एक साथ सिलेक्ट करना होता है तब आप Shift key को दबाकर ऑब्जेक्ट को एक साथ सिलेक्ट कर सकते है | या फिर जितने भी एरिया में ऑब्जेक्ट हो उतने एरिया में माउस पॉइंटर ड्रैग करने से ब्लू कलर की लाइन का वर्ग बनता है| उस एरिया के सारे ऑब्जेक्ट एक साथ सिलेक्ट हो जायेगा |
- अगर आप चाहते है की किसी ऑब्जेक्ट को डिस्सेलेक्ट करना है जिसकी जरुरत आपको नहीं है तो उस ऑब्जेक्ट को ctrl के साथ सिलेक्ट करने से डिस्सेलेक्ट हो जायेगा |
- जब आपको किसी ऑब्जेक्ट को रोटेट करना होता है तो ऑब्जेक्ट के बीच में X प्रकार का निशान आ जाता है जब आप इस निशान पर क्लिक करते है तो उसके आसपास के वर्ग के निशान बदल जाते है | जैसे ही आप उस निशान पर पॉइंटर ले जाते है तो माउस का पॉइंटर बदल जाता है और फिर आप उस ऑब्जेक्ट को रोटेट कर सकते है | ऑब्जेक्ट पर दिखाई दे रहे निशान से ऑब्जेक्ट को ड्रैग करते ही रोटेट कर सकते है |
Free transform tool
इस टूल के प्रयोग से सिलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को अलग अलग डायरेक्शन में घुमा सकते है | इस ऑब्जेक्ट की नक़ल भी कर सकते है |
प्रयोग –
- सबसे पहले आपको फ्री ट्रांसफॉर्म टूल को सिलेक्ट करना होता है |
- जब आप उस टूल को सिलेक्ट कर लेते है तो माउस पॉइंटर इस निशान में प्रदर्शित होता है |
नोट : यह टूल सिलेक्ट करते ही प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी देखने को नहीं मिलेगी लेकिन करेल ड्रा की डिफ़ॉल्ट प्रॉपर्टी क्रियान्वित होगी|
- अब आप उस ऑब्जेक्ट को माउस पॉइंटर से जिस डायरेक्शन में रोटेट करना चाहते है तो आप रोटेट कर सकते है |
- ऑब्जेक्ट के रोटेशन के साथ ऑब्जेक्ट की नक़ल भी कर सकते है | उसके लिये ऑब्जेक्ट को जिस तरह से रोटेट करते है उसी तरह से रोटेट करते हुये लेफ्ट क्लिक छोड़े बगैर तुरंत ही माउस की राइट क्लिक दबाये तब माउस पॉइंटर बदल जायेगा | |
नोट : जब आप ऑब्जेक्ट को पिक टूल से सिलेक्ट करते है तब आप तुरंत ही फ्री ट्रांसफॉर्म टूल सिलेक्ट करके ऑब्जेक्ट को रोटेट कर सकते है |
Crop tool flyout (क्रॉप टूल फ्लाईआउट) :
इस फ्लाईआउट में चार टूल उपलब्ध होते है |
- Crop tool
- Eraser tool
- Knife tool
- Virtual segment delete
1. Crop Tool (क्रॉप टूल):
इस टूल का प्रयोग किसी ऑब्जेक्ट के अतिरिक्त भाग को दूर करने के लिये या एक से ज्यादा ऑब्जेक्ट हो तब किसी ऑब्जेक्ट को एक निश्चित मात्रा में काटने के लिये किया जाता है |
प्रयोग :
- सबसे पहले टूलबॉक्स से क्रॉप टूल को सिलेक्ट करे |
- जब आप क्रॉप टूल को सिलेक्ट करेंगे तब प्रॉपर्टी बार में उस टूल की प्रॉपर्टी प्रदर्शित होंगी | प्रॉपर्टी बार में से क्रॉप टूल की साइज़, प्लेस रोटेशन इत्यादि सेट कर सकते है |
- ऑब्जेक्ट के जितने हिस्से को रखना हो उतने हिस्से को क्रॉप टूल से सिलेक्ट करे |
- क्षेत्रफल को सिलेक्ट करने के बाद क्रॉप के लिये जितना हिस्सा होगा वह सफ़ेद रंग में दिखाई देगा और आसपास के क्षेत्र में ग्रे रंग देखने को मिलेगा | उसके बाद सफ़ेद क्षेत्र पर डबल क्लिक करने से उतना हिस्सा क्रॉप हुआ मिलेगा | ग्रे रंग में शामिल ऑब्जेक्ट का हिस्सा डिलीट हो जाता है |
- क्रॉप क्षेत्र सिलेक्ट करने के बाद उसे कैंसल करने के लिए Esc या प्रॉपर्टी बार में उपस्थित ऑप्शन क्लियर क्रॉप मेरीक्यू के द्वारा क्रॉप क्षेत्रफल केंसल कर सकते है |
2. Eraser tool (इरेजर टूल) :
जब आप किसी ऑब्जेक्ट को इरेज करना चाहते है तो आप इस टूल की मदद से ऑब्जेक्ट को इरेज कर सकते है|
प्रयोग –
- सबसे पहले टूलबॉक्स में से इरेजर टूल को सिलेक्ट करे |
- जब आप इस टूलबार को सिलेक्ट करते है तो प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी कियान्वित होने लगती है |
- उसके बाद जो भी सिलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को इरेज करना हो उस ऑब्जेक्ट पर माउस पॉइंटर से क्लिक करके खींचने से ऑब्जेक्ट इरेज होता है |
नोट : ऑब्जेक्ट में समानांतर लाइन में मिटाने के लिये ऑब्जेक्ट पर एकबार क्लिक करके छोड़ देने से एक सर्कल जहाँ क्लिक किया हो वहाँ रहेगा और दूसरा सर्कल जहाँ तक मिटाना हो वहाँ तक ले जाकर दूसरी बार क्लिक करने से उतना हिस्सा समानांतर लाइन में दूर होगा|
3. Knife tool (नाईफ टूल):
जब आप किसी ऑब्जेक्ट को कट करना चाहते है तब आप इस टूल का उपयोग कर सकते है |
प्रयोग :
- सबसे पहले टूलबॉक्स में से नाइफ टूल सिलेक्ट करे |
- यह टूल सिलेक्ट करते ही माउस पॉइंटर में परिवर्तित होता है और उसकी प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी बार में क्रियान्वित होती है |
- ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके ऑब्जेक्ट का जितना हिस्सा कट करना हो उस किनारे पे क्लिक करके जहाँ तक कट करना हो वहाँ तक ड्रैग करके उसे किनारे पर क्लिक छोड़ने से उतने हिस्से को कट कर सकते है |
नोट : प्रॉपर्टी बार के किप एस वन ऑब्जेक्ट विकल्प के प्रयोग से ऑब्जेक्ट को सबपाथ में कट कर सकते हो | लेकिन वह कट किया हुआ ऑब्जेक्ट एक ही ऑब्जेक्ट की तरह प्रदर्शित होता है| प्रॉपर्टी बार के ऑटो-क्लोज ऑन कट के प्रयोग से किसी भी ऑब्जेक्ट को कट करके उसे अलग ऑब्जेक्ट बना सकते है |
4. Virtual segment delete (वर्चुअल सिगमेंट डिलीट) :
जब आप ऑब्जेक्ट के किसी भाग को अलग करना चाहते है तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते है जो भाग आपके लिए जरुरी नहीं है उसे आप हटा सकते है |
प्रयोग :
- सबसे पहले वर्चुअल सिगमेंट डिलीट टूल सिलेक्ट करे |
- वर्चुअल सिगमेंट टूल से ऑब्जेक्ट के जिस हिस्से को डिलीट करना हो उस ऑब्जेक्ट के हिस्से पर क्लिक करने से वो हिस्सा डिलीट हो जाता है |
- अगर आप चाहते है की वो पूरा ऑब्जेक्ट डिलीट हो जाये तो आप ऑब्जेक्ट के किसी भी कोने पर क्लिक करके माउस पॉइंटर ड्रैग से पूरा ऑब्जेक्ट डिलीट हो जाता है |
Shape edit flyout (शेप एडिट फ्लाईआउट टूल)
कोरेल ड्रा में इस लेआउट में चार टूल उपलब्ध होते है |
- Shape tool
- Smudge tool
- Roughen tool
- Free transform tool
1. Shape tool
जब आप कोरल ड्रा में किसी ऑब्जेक्ट को शेप देना चाहते है तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते है|
प्रयोग –
- जिस ऑब्जेक्ट को आप एडिट करना चाहते है, उस ऑब्जेक्ट को पहले पिक टूल के प्रयोग से सिलेक्ट करते है | फिर आप जैसे ही शेप टूल पर क्लिक करते है तो आपके माउस का पॉइंटर बदल जाता है |
- अगर आप उस शेप को किसी और शेप में परिवर्तित करना चाहते है -जैसे की आपने वर्ग आकार का शेप लिया है और आप उसको राउंड में परिवर्तित करना चाहते है तो आपको ऑब्जेक्ट के किसी भी कार्नर से राउंड शेप देने के लिए ऑब्जेक्ट के कार्नर पर आये हुए वर्ग पर क्लिक करके ड्रैग करने से ऑब्जेक्ट का आकार बदल जाता है |
- ऑब्जेक्ट को स्क्वायर रूप में बदलने के लिए सबसे पहले ऑब्जेक्ट को कन्वर्ट टू कर्व करना होता है | ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके Ctrl+Q प्रेस करने से ऑब्जेक्ट कन्वर्ट टू कर्व हो जायेगा |
- अब आप ऑब्जेक्ट के किसी भी कोने के नोड को जोड़ सकते है या दूर कर सकते है | इस कमांड के प्रयोग से नोड को मोड़ भी सकते है | आप चाहे तो टेक्स्ट को भी इस टूल का प्रयोग करके उस टेक्स्ट के पैराग्राफ की सेटिंग कर सकते है |
- टेक्स्ट के पैराग्राफ को शेप टूल द्वारा सिलेक्ट करके ड्रैग करने से दो लाइन के बीच या दो शब्द के बीच के अंतर को ज्यादा या कम किया जा सकता है |
2. Smudge tool
इस टूल के प्रयोग से किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को विस्तार सकते है या नष्ट कर सकते है | इस टूल के प्रयोग से शेप को बहार की ओर विस्तार सकते है या तो फिर अंदर की ओर उसकी मात्रा कम भी कर सकते है |
प्रयोग –
- सबसे पहले शेप को ड्रा करे या फिर आप टेक्स्ट को टाइप करे |
नोट : इस टूल का प्रयोग वेक्टर शेप पर कर सकते है इसलिए टेक्स्ट को पहले Ctrl+Q के द्वारा वेक्टर शेप में परिवर्तित करना पड़ता है |
- जब आप शेप को ड्रा कर लेते है तो उसके बाद आपको स्मज ब्रश टूल को सिलेक्ट करना होता है |नोट : जैसे ही आप इस टूल को सिलेक्ट करेंगे तो प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी क्रियान्वित होती है वहा से इस टूल का शेप , ब्रश साइज़ , रोटेशन , ड्राईआउट इफ़ेक्ट इत्यादि को जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते है|
- अब शेप को विस्तारने या नष्ट करने के लिये शेप पर क्लिक करके किसी भी डायरेक्शन में खींचे जिससे सिलेक्ट किये हुए शेप की आउटलाइन के साथ वृध्दि होगी या घटाव होगा |
नोट : शेप के अंदर की ओर माउस पॉइंटर ड्रैग करने से शेप कट होता है और बाहर की ओर माउस पॉइंटर ड्रैग करते ही शेप में वृध्दि होती है |
3. Roughen tool
इस टूल का प्रयोग वेक्टर शेप या टेक्स्ट की आउटलाइन या उसकी बाहर की ओर को रफ या डिस्ट्रोइ करने के लिये होता है | उसके अलावा ज़िगज़ैग जैसी तस्वीर भी दे सकते है |
प्रयोग –
- सबसे पहले वेक्टर शेप को ड्रा करे या टेक्स्ट को Ctrl + Q देकर वेक्टर शेप में कन्वर्ट करे |
- उसके बाद रफन ब्रश टूल सिलेक्ट करते ही इस टूल की प्रॉपर्टी उसके प्रॉपर्टी बार में क्रियान्वित होगी |
- इस टूल से शेप या टूल को पहली बार सिलेक्ट करने पर उस शेप या टेक्स्ट को वेक्टर शेप में कन्वर्ट करने का मैसेज प्रदर्शित होगा | उसमे ok बटन पर क्लिक करते ही शेप या टेक्स्ट अपने आप वेक्टर में कन्वर्ट हो जायेगा |
- इस टूल को प्रॉपर्टी बार में से ही सही तरीके से सेट किया जा सकता है | ब्रश साइज़ , ड्रैग आउट ऑफ़ द इफ़ेक्ट , उसके डायरेक्शन इत्यादि में परिवर्तन कर सकते है और शेप पर इस टूल से ड्रैग करते ही निम्न तरीके की इफ़ेक्ट देखने को मिलेगी |
नोट : प्रॉपर्टी में तीन ब्रश के लिये तीन विकल्प दिए हुए है |
Zoom Flyout (ज़ूम फ्लाईआउट)
इस टूल में दो तरह के टूल उपलब्ध होते है |
- Zoom tool
- Pen tool
1. Zoom Tool (ज़ूम टूल)
इस टूल के प्रयोग से आप ऑब्जेक्ट को छोटा या बड़ा करके देख सकते हैं|
प्रयोग :
- सबसे पहले टूलबॉक्स में ज़ूम टूल पर क्लिक करे |
- जब आप इस टूल को सिलेक्ट कर लेंगे तो प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी क्रियान्वित होती है |
- जब आप इस पेज पर क्लिक करते है तो पूरा पेज ज़ूम हो जाता है |
प्रॉपर्टी बार में निम्न विकल्प देखने को मिलते है |
Zoom in : इस विकल्प के प्रयोग से पेज के मतलब वर्क एरिया के जितने भी हिस्से पर क्लिक किया होगा वह हिस्सा बड़ा देखने को मिलेगा |
Zoom out : इस आप्शन का प्रयोग करके आप पेज के वर्क एरिया के किसी भी जगह पर क्लिक करेंगे तो वो छोटा हो जायेगा |
Zoom to selected : इस आप्शन का प्रयोग करके आप पेज के वर्क एरिया के सिलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट को ज़ूम करके पूरी स्क्रीन पर देख सकते है |
Zoom to all object : इस आप्शन का प्रयोग करके आप पेज के वर्क एरिया के अन्दर जितने भी ऑब्जेक्ट लिये होंगे वो ऑब्जेक्टस आपको बड़े होकर पूरी स्क्रीन में प्रदर्शित होगा |
Zoom to page : इस आप्शन से आप पुरे पेज को देख सकते है बिना ज़ूम के इफ़ेक्ट के |
Zoom to page width : इस आप्शन के प्रयोग से आप पेज की विड्थ को ज़ूम करके देख सकते हो |
Zoom to page height : इस आप्शन के प्रयोग से आप पेज की हाईट के हिसाब से ज़ूम करके देख सकते हो |
2. Pen Tool (पेन टूल) :
इस टूल के प्रयोग से किसी भी ऑब्जेक्ट का स्थान परिवर्तन किये बगैर पेज को किसी भी डायरेक्शन में खिसका सकते है |
प्रयोग :
- सबसे पहले टूलबॉक्स में पेन टूल पर क्लिक करे |
- जब आप इस टूल को सिलेक्ट करते है और फिर जब आप उसे वर्क एरिया मतलब पेज पर ले जाते है तो वह इस तरह से परिवर्तित हो जाता है |
- उसके बाद पेज को जिस डायरेक्शन में घूमाना हो उस डायरेक्शन में माउस ड्रैग करते ही पेज उस दिशा में हो जायेगा |
Text Tool (टेक्स्ट टूल)
इस टूल का प्रयोग ड्राइंग मे टेक्स्ट डालने के लिए होता है। कोरलड्रा मे दो प्रकार के टेक्स्ट होते है। एक जो टेक्स्ट ब्लाक के रूप मे होता है, इस टेक्स्ट ब्लाक को आप आब्जेक्ट के रूप फॉरमेट कर सकते हैं तथा दूसरा टेक्स्ट फ्रेम के रूप में होता हैं टेक्स्ट फ्रेम का प्रयोग बड़े टेक्स्ट डालने के लिए किया जाता हैं|
Table tool (टेबल टूल) :
इस टूल की मदद से टेबल ड्रा कर सकते है और चाहे तो टेबल में परिवर्तन भी कर सकते है |
प्रयोग :
- सबसे पहले टूलबॉक्स में से टेबल टूल सिलेक्ट करे |
- जब आप इस टूल को सिलेक्ट करते है तो माउस पॉइंटर इस तरह के निशान में परिवर्तित हो जाता है |
- जब आप इस टूल को सिलेक्ट कर लेते है तो प्रॉपर्टी बार में इस टूल की प्रॉपर्टी क्रियान्वित होती है | आप प्रॉपर्टी में जाकर टेबल की रो और कॉलम, टेबल बॉर्डर, बैकग्राउंड, बॉर्डर कलर इत्यादि सेट कर सकते है |
- उसके बाद पेज में जहाँ टेबल ड्रा करना हो वहाँ क्लिक करके खींचने से सेट किये रो और कॉलम के हिसाब से टेबल ड्रा हुआ दिखाई देगा |
नोट : टेबल ड्रा करने के बाद टेबल की रो , कॉलम , बॉर्डर ,इत्यादि में परिवर्तन करना हो तो टेबल को पिक टूल से सिलेक्ट करे जिससे टेबल की प्रॉपर्टी में परिवर्तन कर सकते है |