Windows 365 क्या है?

आप सभी क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानते ही होंगे उसके द्वारा हम ऑनलाइन फोटो स्टोर कर सकते हैं, विडियो एडिट कर सकते हैं, इसके अलावा कई और काम कर सकते हैं| इसी को और अधिक स्तर पर अपडेट करके माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 365 लॉन्च किया है जिसमे हम एक कंप्यूटर को ऑनलाइन इस्तेमाल कर पाएंगे|

विंडोज 365 क्या है?(What is Windows 365)

Windows 365 एक सर्विस है जोकि किसी भी यूजर को एक क्लाउड कंप्यूटर प्रोवाइड कराती है जिसे वह यूजर किसी भी जगह से चला सकता है और इस कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही काम करता है।

Microsoft की अभी तक ख़बर के आधार पर जितने भी कंप्यूटर विंडोज 10 और विंडोज 11 पर रन हो रहे हैं पर चल रहे हैं वह सभी विंडोज 3665 को एक्सेस कर सकते हैं किसी के साथ साथ हम विंडोज 365 को अपने किसी भी ब्राउज़र के द्वारा भी चला सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आपके पास कोई कंप्यूटर है जिस पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है तो आप किसी वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम फायर फॉक्स इनके द्वारा एक्सेस कर सकते हो l

Microsoft के अनुसार अगर आप विंडोज 365 को खरीदते हो तो आपको माइक्रोसॉफ्ट 365 के जितने भी सॉफ्टवेयर हैं जैसे वर्ल्ड एक्स एल पावर पॉइंट इन सभी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा|

विंडोज 365 कैसे काम करता है ?(How it Works)

चलिए अब हम देखते हैं कि यह आखिर काम कैसे करता है इसमें आपको हर महीने के आधार पर इस विंडो की प्राइस देनी होगी जिसमें आपको कई सारे प्लान मिल जाते हैं जब आप उसे खरीद लेते हैं तो आप अपने क्लाउड PC को एक्सेस कर सकते हैं आपको केवल अपने किसी भी आम कंप्यूटर की जरूरत होगी या किसी वह ब्राउज़र की। आपका क्लाउड PC माइक्रोसॉफ्ट के किसी सेंटर पर रखा होगा जिसे आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हो उदाहरण के लिए अगर आप चाहते हो कि आपके कंप्यूटर में 8GB रैम को बढ़ाकर 16GB कर दिया जाए तो वह भी आप कर सकते हो।

उस कंप्यूटर को एक्सेस करने के लिए आपके पास केवल इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी अगर आप चाहो तो अपने स्मार्टफोन के द्वारा भी अपने क्लाउड PC को एक्सेस कर पाओगे।


अगर आप मैं माइक्रोसॉफ्ट विंडो 365 को इस्तेमाल करना चाहते हो आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जाकर विंडोज 365 के सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते हो।

अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि क्या विंडोज 365 आम विंडो से अलग है या नहीं तो इसका सीधा सा जवाब यह है कि विंडोज 365 केवल एक क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर PC है अर्थात इसके अंदर भी आम विंडो ही रन किया जाता है यदि आप विंडोस 365 ले रहे हैं तो आप केवल विंडोस ही नहीं लेते हो आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में अपना एक कंप्यूटर भी किराए पर लेते हो ।

कब और कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे? (When & How can we use it)

विंडोज 365 अभी इंडिया में लॉन्च हो चुका है और साथ ही साथ अमेरिका और अन्य देशों में लॉन्च कर दिया है |इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जाकर विंडोज 365 को खरीदना होगा इसमें आपको कई सारे प्लान देखने मिलते हैं|

जिसे आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हो-

ProcessorRAMStorageMonthly subscriptionMonthly subscription with
Windows Hybrid Benefit
1 vCPU2 GB RAM64 GB Storage₹ 1,865.00 user/month₹ 1,555.00 user/month
2 vCPU4 GB RAM64 GB Storage₹ 2,490.00 user/month₹ 2,180.00 user/month
2 vCPU4 GB RAM128 GB Storage₹ 2,725.00 user/month₹ 2,410.00 user/month
2 vCPU4 GB RAM256 GB Storage₹ 3,425.00 user/month₹ 3,110.00 user/month
2 vCPU8 GB RAM128 GB Storage₹ 3,500.00 user/month₹ 3,190.00 user/month
2 vCPU8 GB RAM256 GB Storage₹ 4,200.00 user/month₹ 3,890.00 user/month
4 vCPU16 GB RAM128 GB Storage₹ 5,445.00 user/month₹ 5,135.00 user/month
4 vCPU16 GB RAM256 GB Storage₹ 6,145.00 user/month₹ 5,835.00 user/month
4 vCPU16 GB RAM512 GB Storage₹ 8,170.00 user/month₹ 7,860.00 user/month
8 vCPU32 GB RAM128 GB Storage₹ 9,880.00 user/month₹ 9,570.00 user/month
8 vCPU32 GB RAM256 GB Storage₹ 10,580.00 user/month₹ 10,270.00 user/month
8 vCPU32 GB RAM512 GB Storage₹ 12,605.00 user/month₹ 12,295.00 user/month

विंडोज 365 के लाभ (Advantage of Windows 365)

Windows 365 के कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं

  • यह एक क्लाउड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे आप कहीं से भी और कभी भी एक्सेस कर सकते हो।
  • यह एक मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है अर्थात इसके लिए आपको अलग-अलग सिस्टम या कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी आप केवल एक सबसे फैशन के द्वारा कई सारे कंप्यूटर में इसे यूज कर सकते हो।
  • इस विंडो के अंतर्गत आपको सभी माइक्रोसॉफ्ट एप्स या सॉफ्टवेयर का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है तो आप उन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी बिना किसी अन्य शुल्क के कर पाओगे।
  • विंडोज में आपको ऑनलाइन स्टोरेज सुविधा भी मिलती है जिसे आप कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हो।
  • इस विंडोज में जो कंप्यूटर आपको दिया जाएगा उसके साथ आपको इंटरनेट सुविधा भी दी जाएगी तो आप उस कंप्यूटर के साथ एक हाई स्पीड इंटरनेट को भी इस्तेमाल कर सकते हो।

error: Content is protected !!