ऍम एस वर्ड 2013 में टेबल को टेक्स्ट में और टेक्स्ट को टेबल में कैसे बदले

ऍम एस वर्ड 2013 में टेबल को टेक्स्ट में और टेक्स्ट को टेबल में कैसे बदले

(Convert text to a table or a table to text in MS Word 2013)

Text को किसी Table या Table को Text में कनवर्ट करने के लिए, Home tab पर Show / Hide पैराग्राफ चिह्न पर क्लिक करके प्रारंभ करें ताकि आप देख सकें कि आपके दस्तावेज़ में टेक्स्ट कैसे अलग किया गया है।

How to Convert text to a table

यदि आप Document के Contents को table में बदलना चाहते हैं तो उसके लिए हम Convert text to a table option का प्रयोग करते हैं | परन्तु जिस डेटा को आप दो कॉलम में अलग अलग करना चाहते हैं वह tab में होना चाहिए|

  • उस text का चयन करें जिसे आप Table में Convert करना चाहते हैं।

  • इसके बाद Insert tab से, Table पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से Convert text to table का चयन करें।

  • एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। इसमें से Separate text at option सेक्शन में से tab का चयन करें|

  • इसके बाद Ok पर क्लिक करें।

How to Convert a table to text

  • उन Rows या Table का चयन करें जिन्हें आप Table to text में Convert करना चाहते हैं।
  • इसके बाद table tools के अंतर्गत, Layout tab पर स्थित Convert to text पर क्लिक करें।

  • Convert to text box में से Separate text with option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Ok पर क्लिक करें।
error: Content is protected !!