How to install fonts in windows
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सभी फॉन्ट का प्रबंधन स्वयं करता है और सभी प्रोग्रामों को फॉन्ट उपलब्ध कराता है उदाहरण के लिए जब आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल करते हैं तो दर्जनों फॉन्ट उसके साथ आते हैं तो फिर सभी फॉर्मेट Windows के अन्य प्रोग्रामों में भी उपयोग किए जा सकते हैं|
प्रत्येक फॉन्ट सामान्यतः एक फाइल के रूप में होता है जिन्हें आपकी हार्ड डिस्क पर install किया जाता है यह फॉन्ट वास्तव में सॉफ्टवेयर होते हैं इसलिए इन्हें सॉफ्ट फॉन्ट कहा जाता है आप कंट्रोल पैनल की विंडो में font icon को डबल क्लिक करके इनको देख सकते हैं|
यदि आप कोई नया फॉन्ट अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपके पास फॉन्ट की फाइल होना आवश्यक है कंप्यूटर में नया फॉन्ट इंस्टॉल करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- फॉन्ट विंडो में फाइल मेनू में स्थित install new font ऑप्शन को Select कीजिए |
- इससे add fonts डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा| इस डायलॉग बॉक्स में ड्राइवर लिस्ट को ओपन कीजिए और उस में से उस ड्राइव को चुनिए जिसमें नए फॉन्ट स्टोर किए गए हैं|
- फोल्डर लिस्ट में से उस फोल्डर को select
कीजिए जिसमें नए फॉन्ट शामिल है| - यदि copy fonts to fonts folder चेक बॉक्स सेट ना हो तो उसे क्लिक करके सेट कर दीजिए|
- list of fonts लिस्ट बॉक्स में उन फॉन्ट को select कीजिए जिन्हें आप इंस्टॉल करना चाहते हैं एक से अधिक फॉन्ट select करने के लिए कंट्रोल की को दबाएं रखकर उन्हें क्रमशः select कीजिए|
- इंस्टॉल बटन को क्लिक कीजिए इससे select किए हुए फॉन्ट इंस्टॉल होना प्रारंभ हो जाएंगे|
- डायलॉग बॉक्स से बाहर निकलने के लिए क्लोज बटन पर क्लिक कीजिए|