ऍम एस वर्ड 2013 में टेम्पलेट कैसे सर्च करें

एमएस वर्ड 2013 में टेम्पलेट्स कैसे सर्च करें
(How to Search Templates in MS Word 2013)

  • सबसे पहले MS Word खोलें।
  • आप जैसे ही MS Word ओपन करेंगे आपको कुछ Templates दिखाई देंगे|
  • साथ ही आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा| इसमें आप जो भी टेम्पलेट खोजना चाहते हैं वह टाइप कर दे|उदाहरण के लिए, यदि आप Budget से संबंधित टेम्पलेट्स ढूंढना चाहते हैं, तो आप खोज बार में “Budget” टाइप करें।

  • टेम्पलेट्स को खोजने के लिए आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट होना जरुरी हैं।
  • किसी एक टेम्पलेट का चयन करें। उस टेम्पलेट पर क्लिक करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
  • एक विंडो दिखाई देगी उसमे Create पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपकी Template एक नए वर्ड डॉक्यूमेंट में ओपन हो जाएगी

टेम्पलेट में सुधार कैसे करें
(How to Edit your Template)

यदि आप अपनी टेम्पलेट को अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी फ़ाइल को खोलें, इसके बाद आप जो भी editing (परिवर्तन) करना चाहते हैं वह करे और फिर टेम्पलेट को Save कर दें।

  • File tab पर क्लिक करे इसके बाद Open option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Computer पर डबल-क्लिक करें।

  • इसके बाद Custom Document Template फ़ोल्डर में ब्राउज़ करें जो My Document के अंतर्गत है।
  • अब आप अपने टेम्पलेट पर क्लिक करें, और open option पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी टेम्पलेट में जो भी सुधार करना चाहते हैं वह करे और फिर टेम्पलेट को Save और Close करें।
error: Content is protected !!