HTML Attributes
टैग के नाम के साथ अतिरिक्त पैरामीटर को जोड़ना Attributes कहलाता हैं | यह वेब ब्राउज़र के लिए अतिरिक्त सूचना उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं ऐट्रिब्यूट्स के नाम के साथ (=) चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं|
जितने भी HTML tags होते हैं उनमें Attributes define किये जाते हैं attribute के द्वारा आप टैग के अन्दर के content को अपने अनुसार उदाहरण : <img src = “mypic.jpg”>
यहाँ पर img एक टैग हैं और “src” उसका attribute हैं|
HTML प्रोग्राम को लिखना एवं क्रियान्वित करना
- HTML प्रोग्राम को नोटपैड में टाइप करें |
- Program को .htm या .html extension नाम के साथ Save करें|
- Notepad प्रोग्राम को बंद कर दे|
- Internet explorer को खोले|
- Address bar में पूरा पता लिख कर Enter key दबाये | आपको तुरंत ही अपने प्रोग्राम का आउटपुट स्क्रीन पर नजर आ जायेगा|