कोरल ड्रा में पेज सेटअप ऑप्शन का प्रयोग (Page Setup options in Corel Draw)
कोरल ड्रा में आप अपना पेज सेट कर सकते हैं| इसमें आप पोस्टर, किताबो का कवर, ब्राउज़र आदि डिजाईन कर सकते हैं| इन सभी को बनाने के लिए अलग अलग पेजों का प्रयोग होता हैं साधारणतः पेज आकार के अनुसार पेज की डिजाईन तैयार की जाती हैं इसलिए पेज का आकार, दिशा, रंग आदि डिजाइन बनाने से पहले इसे सेट किया जाता है। कोरल ड्रा मे पेज को सेट करने के लिए –
• सबसे पहले layout मेनु पर क्लिक करे ।
• इसके बाद Page setup विकल्प पर क्लिक करे।
• option डायलॉग बाक्स open हो जायेगा|
• इसमें बायें ओर विभिन्न टेब दिखाई देते है, तथा दाई ओर उसके विकल्प दिखाई देते है। जैसे – Page Size, Layout, Label, Background आदि |
1. Page Size option
• Page size टैब पर क्लिक करने पर आपको दाई ओर page size से सम्बंधित विकल्प दिखाई देंगे|
• पेज का आकार चुनने के लिए Size लिस्ट बॉक्स के माध्यम से आप पेज के आकार का चयन करें।
• यदि आप प्रिंटर सेटिंग्स के साथ पेज के ओरिएंटेशन और आकार सेट करना चाहते हैं तो Get page size from printer बटन पर क्लिक करें|
• यदि आप कस्टम पेज सेट करना चाहते हैं तो आप Height और Width बॉक्स के अंदर मान भरें।
• किसी पेज का ओरिएंटेशन सेट करने के लिए Portrait और Landscape बटन दबाएँ।
टूल बार से पेज सेट करना
जब आप नई ड्राइंग चालू करते है, तब कोरल ड्रा के प्रापर्टी बार मे पेज सेटिंग के विकल्प दिखाई देते है । इसमे आप Page Size, Orientation इत्यादि निश्चित कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप “Layout” मेनु के “page set” विकल्प मे पेज के विभिन्न परिमाण (parameter) सेट कर सकते है। इसमे आप Page Size, orientation, background color इत्यादि सेट कर सकते है। इसमे आप स्क्रीन के विभिन्न घटक जैसे गाइडलाइन, रूलरलाइन इनकी भी सेटिंग कर सकते है।
2. Layout Option
इस आप्शन के माध्यम से आप पेज का लेआउट अर्थात पेज डिजाइन एक पेज मे किस तरह से सेट होना है, यह निश्चित किया जाता है।
3. Label Option
एक पेज मे एक से अधिक एक समान डिजाइन के डाटा को रखने के लिए लेबल का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए हमें कुछ “Discount” के कूपन बनाना है, जिनका आकार छोटा, तथा एक पेज मे एक से अधिक कूपन की डिजाइन बना कर प्रिन्ट करना है । इस प्रकार के कार्य के लिए हम labels विकल्प को चुनते है। इसे क्लिक करने के बाद आपको विभिन्न लेबल के लेआउट कि सूची दर्शाई जाती है, तथा दायें ओर उसका वास्तविक लेआउट दर्शाया जाता है। इच्छित लेआउट सिलेक्ट करें या नीचे customize label बटन को क्लिक करे ।
आपको customize label का डायलॉग बाक्स दिखाई देता है। उसमे लेबल का आकार, उनके बीच की दूरी, पेज मे लेबल की संख्या आदि सेट करें। OK बटन को क्लिक करे ।
4. Background option
बैकग्राउंड, मे पेज की बैकग्राउंड सेट की जाती है, आप एक रंग या विभिन्न शेड के रंग मे पेज का बैकग्रांउड सेट कर सकते है। साधारणतः इसे सफेद ही रखा जाता है । हम किसी भी ड्राइंग के लिए बैकग्राउंड के प्रकार और रंग का चयन कर सकते हैं।
Solid
यदि आप बैकग्राउंड में एक ही कलर का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप कोई भी कलर सेट कर सकते हैं।
Bitmap
यदि आप जटिल बैकग्राउंड चाहते हैं, तो हम बिटमैप का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे – क्लिपआर्ट, पिक्चर और टेक्सचर शामिल हैं। यदि हम बिटमैप को बैकग्राउंड के रूप में चुनते हैं, तो यह ड्राइंग के अंदर डिफ़ॉल्ट रूप से एम्बेड किया जाएगा। जब हमें किसी बैकग्राउंड की आवश्यकता नहीं रह जाती, तो हम इसे किसी भी समय हटा भी सकते हैं।
5. Ruler Option
कोरल ड्रा में ऑब्जेक्ट्स का अलाइन सेट करने, साइज़ सेट करने और सटीक रूप से आकर्षित बनाने के लिए रूलर का प्रयोग कर सकते हैं| हम रूलर को अन्य स्थानों पर ले जा सकते हैं या रूलर को ड्राइंग विंडो के अंदर छिपा सकते हैं। इसके अलावा, हम अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप सेटिंग्स F रूलर को अनुकूलित कर सकते हैं।
रूलर को प्रदर्शित करना और छिपाना (display or hide the rulers)
- “View” मेनू पर क्लिक करे ।
- “Rules” विकल्प पर क्लिक करे।
रूलर की सेटिंग्स को अनुकूलित करने के लिए (To customize the settings of the rulers)
- “Tools” मेनू में “options” विकल्प पर क्लिक करे।
- Document list से, Rulers पर क्लिक करें|
- रूलर के स्केल की इकाई centimeter मे चाहिये या inch में चाहिये यह आप सेट कर सकते है। यदि दोनो रूलर मे अलग अलग इकाई सेट करना है, तब “Same unit for horizontal and vertical rulers” विकल्प को बंद रखें, तथा दोनों की इकाई सेट करें|
- Units क्षेत्र के भीतर, Horizontal लिस्ट बॉक्स के माध्यम से माप की इकाई का चयन करें।
- origin मे स्केल कहाँ से चालू करना है, वह सेट कर सकते है। यहाॅ इसमे horizontal, vertical दोनो को शून्य रखते है, तब स्केल पेज के बाये एवं ऊपर के कोने से चालू होती है।
- इसके बाद Origin option के भीतर, नीचे दिए गए बक्सों के अंदर मान भरें:
- Vertical
- Horizontal
- tick division मे स्केल के दो मान के बीच के कितने पाईंट दर्शाना है, वह सेट कर सकते है, यदि स्केल centimeter मे रखी है, तब इसे साधारणतः 10 रखा जाता है, तथा स्केल inch मे सेट कि है, तब इसे 8 रखा जाता है।
- Tick divisions के अंदर मान भरें
- यदि स्केल को Show करना है, तब “Show ruler” विकल्प का प्रयोग किया जाता है।
6. Grid सेट करना
स्क्रीन पर छोटे छोटे बिंदु क्रमबद्ध रूप में दिखाई देते है, उन्हें ग्रीड कहा जाता है। यह सिर्फ स्क्रीन पर दिखाई देते है, प्रिन्ट करते समय नही आते है । यह आब्जेक्ट को सही स्थिति और आकार मे बनाने के लिए बहुत सहायक होते है। यदि कोई ज्यामितीय आब्जेक्ट बना रहे है, तब इसे चालू रखा जाना चाहिए । page setup विकल्प से ग्रीड को सेट कर सकते है। जैसे दो ग्रीड के बीच की दूरी कितनी रखना है। यदि snap विकल्प चालू रखा जाये तब कोई भी आब्जेक्ट सिर्फ ग्रीड लाइन के दूरी पर ही मुव्ह होता है, या बड़ा या छोटा होता है|
डॉक्यूमेंट ग्रिड छिपाएँ या प्रदर्शित करें (hide or display the document grid)
View menu > Grid> Document Grid पर क्लिक करें|
Grid display settings
- Tools menu > Options पर क्लिक करें।
- Document list से, Grid पर क्लिक करें।
- Show Grid चेकबॉक्स चुनें, और नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें:
As dots
As lines
7. Guidelines
कोरलड्रा मे तीन प्रकार की गाइडलाइन होती है
- Horizontal
- Vertical
- Angled
आप ड्राइंग मे काम के अनुसार एक से अधिक गाइडलाइन लगा सकते है । यह गाइडलाइन सिर्फ स्क्रीन पर दर्शाई जाती है, प्रिन्ट नही की जाती है। आप गाइडलाइन को स्क्रीन पर मूव कर सकते है । कोई भी ड्राइंग चालू करने के पहले, उसका लेआउट गाइडलाइन से सेट किया जाता है। एक बार गाइडलाइन सेट हो जाने के बाद उसे lock कर दे जिससे वह एक जगह स्थिर हो जाती है। गाइड को लॉक करने के लिए उस गाइड को क्लिक करे, तथा प्रापर्टी बार lock के आयकान को क्लिक करे। गाइडलाइन के प्रापर्टी के सेटिंग ” page setup” विकल्प से की जाती है।
गाइडलाइन को घुमाने के लिए उसे क्लिक करें, तथा इच्छित दिशा मे rotate करे। गाइडलाइन के सेट करने के लिए निम्न पद है
• View मेनु पर क्लिक करे ।
• Guidelines विकल्प पर क्लिक करे ।
हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल गाइडलाइन इन्सर्ट करना
- Window > Dockers > Guidelines.
- Guidelines type लिस्ट बॉक्स के भीतर, नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करें:
Vertical
Horizontal
- Y या X के अंदर दिशानिर्देश के स्थान का वर्णन करें
- Add पर क्लिक करे|
किसी भी एंगल में गाइडलाइन इन्सर्ट करना
- Window > Dockers > Guidelines.
- Guidelines type लिस्ट बॉक्स के भीतर, Angled का चयन करें।
- y या x के अंदर guideline’s के स्थान का वर्णन करें
- Angle of rotation के अंदर मान भरें
- Add पर क्लिक करे|
Note : आपको option का डायलॉग बाक्स दिखाई देगा । उसमे पहले टैब मे “show guideline” चेक बाक्स है, यदि आपको पेज पर गाईडलाइन को रखना है, तब इस सक्रिय रखे। यदि इसे बंद रखते है, तब पेज पर कोई भी गाइडलाइन दर्शाई नही जाती है।
- horizontal विकल्प से पेज पर उपलब्ध आडे गाइडलाइन की सूची दर्शाई जाती है। यदि कोई गाइडलाइन हटाना है, तब उसे क्लिक कर delete बटन को क्लिक करे । इस विकल्प मे आप नई गाइडलाइन बना सकते है, पुराने गाईड की स्थिति बदल सकते है। clear विकल्प से सभी गाइड अदृश्य हो जाती है।
- इसी तरह vertical विकल्प मे पेज की खडी गाईड को सेट किया जा सकता है।
- Guides विकल्प मे आडी एवं खडी दोनो गाईड दर्शाया जाता है, तथा उसे सेट किया जा सकता है।