Sound Quality in Multimedia

Sound Quality in Multimedia

सामान्यता साउंड क्वालिटी को उस प्रभव से जोड़कर देखा जा सकता है जिसे पूरी तरह से जांचा नहीं गया है| उदाहरण के लिए, harsh sound ( कर्कश आवाज) में हास्य शब्द से ही दर्द या कोशिश का अंदाज लगता है| कोमल शब्द जैसे प्योर या शुद्ध से आनंद या शांति का अंदाज लगता है| खासतौर से, vowel और consonant साउंड्स के बीच में समानता से जो पैटर्न बनते हैं वह पारंपरिक इंटरप्रिटेशन पर आधारित होते हैं|

Compact Disk Quality (कॉन्पैक्ट डिस्क क्वालिटी)

एक हाई क्वालिटी कॉन्पैक्ट डिस्क प्रत्येक ड्राइव में हर समय Play करती रहती है जिसमें प्रदर्शन और लाइफटाइम एप्लीकेशन के अनुरूप होता है क्योंकि कॉन्पैक्ट डिस्क फॉर्मेट standardized है हम CD की क्वालिटी को सुनिश्चित कर सकते हैं| इसके लिए यह देखना होगा कि सभी पैरामीटर्स निर्धारित रेंज के भीतर ही हैं| डिस्क क्वालिटी मापने के दो एलिमेंट्स है यह इस प्रकार है-

  • error rate

इसका क्वालिटी मापने का सबसे आसान तरीका है error rates मापना| सबसे सीरियल डिफेक्ट्स की वजह से error rates बढ़ जाएगी error की क्वालिटी और security दोनों को देखने पर हमें डिस्क क्वालिटी की एक बहुत ही अच्छी तस्वीर मिलती है प्लेबैक errors दो चीजों से हो सकते हैं localized defects और poor pit geometry |

  • Pit geometry

एक डिस्क को प्ले करने के लिए रिफ्लेक्टिव लेजर बीम को ट्रेक फॉलोइंग जनरेट करना चाहिए और फोकस सर्वे सिग्नल्स भी, ताकि प्लेयर ट्रैक का पीछा कर सकें और फोकस रह सके| सही सर्वे सिग्नल्स का जनरेशन पूरी तरह से डिस्क के pits की साइज और शेप पर निर्भर होता है सही पिट ज्योमेट्री के बिना डिस्क अच्छी तरह से प्ले नहीं कर सकती|

Radio Quality (रेडियो क्वालिटी)

साउंड को हवा के माध्यम से भी भेजा जा सकता है हम पहले साउंड को इसके समान इलेक्ट्रिकल सिग्नल में माइक्रोफोन की सहायता से कन्वर्ट करते हैं इस इलेक्ट्रिकल एनर्जी को फिर एंपलीफायर और मॉड्यूलेट करके हवा में ट्रांसलेट किया जाता है| थोड़ी सी एनर्जी रेडियो रिसीवर के द्वारा उठा ली जाती है और फिर यह इसे de modulate करके ओरिजिनल साउंड को इलेक्ट्रिकल सिग्नल के रूप में है amplified करता है| यह सिग्नल फिर साउंड स्पीकर को भेजे जाते हैं जो ठीक वही साउंड रिप्रोड्यूस करता है जो माइक्रोफोन के सामने बोली गई थी| इसकी क्वालिटी वायुमंडलीय शोर और हार्डवेयर की क्वालिटी पर निर्भर करती है| हाई क्वालिटी के लिए हम FM ट्रांसमिशन सिस्टम का प्रयोग करते हैं यह 40 किलोमीटर की रेंज तक सीमित होता है|

Telephone Quality (टेलीफोन क्वालिटी)

टेलीफोन उपकरण वॉइस मैसेजेस को भेजता और प्राप्त करता है| टेलीफोन स्पीच को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करता है जो लंबी दूरी तक भेजी जा सकती है| सभी टेलीफोन कंपलेक्स स्विचिंग सिस्टम से लिंक होते हैं जिन्हें सेंट्रल ऑफिसेज या एक्सचेंज कहां जाता है| जहां वॉइस डिजिटल सिग्नल्स में बदली जाती है और फिर इसे लक्ष्य के ऑफिस तक भेजा जाता है| वहां यह दोबारा एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होती है जिसे लक्ष्य तक भेजा जा सकता है| इस तरीके से टेलीफोन से स्पीड बढ़ती है और वॉइस में कोई गड़बड़ी भी नहीं होती है| टेलीफोन का प्रयोग साधारण बातचीत के लिए होता है, बिजनेस डीलिंग के लिए होता है और किसी को इमरजेंसी के समय मदद करने के लिए होता है|


 


error: Content is protected !!