Stock Summary in Tally

Stock summary

Stock Summary एक Statement है जो की किसी Particular Date पर Stock in hand की स्थिति बताता है। Stock Summary के द्वारा हम किसी भी Product के Closing Stock की जानकारी ले सकते है अर्थात् हमारे पास किसी Product के कितने पीस बचे हुए है उनकी Rate तथा Quantity कितनी है आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

स्टॉक समरी Primary listing details में से एक है जो कि टैली में उत्पन्न होता है ,और लेन-देन दर्ज होने पर वास्तविक समय में स्टॉक रिकॉर्ड अपडेट करता है। टैली में इस ऑप्शन का प्रयोग स्टॉक की डिटेल जानने के लिए किया जाता है |

गेटवे ऑफ़ टैली के अंतर्गत स्टॉक समरी ऑप्शन होता है ,इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर एंट्री के प्रेस करने पर यह डिस्प्ले हो जाता है | इसकी shortcut key S है स्टॉक समरी विंडो डिस्प्ले होने पर बिज़नेस में उपस्थित स्टॉक क्वांटिटी ,रेट ,क्लोजिंग वैल्यू आदि इनफार्मेशन प्राप्त होती है |

यदि हम किसी भी पर्टिकुलर स्टॉक आइटम की डिटेल शो करना चाहते है, तो उस स्टॉक आइटम को सेलेक्ट कर एंट्री को प्रेस करते है जिससे उस particular आइटम की डिटेल शो हो जाती है| स्टॉक समरी विंडो में स्टॉक आइटम project print ,email etc. option का प्रयोग कर सकते है |

How to Display Stock Summary

Gateway of Tally →Stock Summary

स्टॉक से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए गेटवे ऑफ़ टैली में स्टॉक समरी ऑप्शन पर क्लिक करते है |


Image result for stock summary gateway of tally

Stock Summary पर क्लिक करने पर निम्नानुसार विंडो डिस्प्ले होगी |

Image result for stock summary in tally

इस विंडो में स्टॉक से सम्बंधित समस्त जानकारी होती है |


error: Content is protected !!