आज मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा है, जिस किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है वह औसतन दो से तीन घंटे मोबाइल का प्रयोग करता है| लोग अपने मोबाइल को अपनी जान की तरह संभाल कर रखते हैं, कुछ लोग पहले ही दिन से मोबाइल का बीमा करा कर रखते हैं और कुछ लोग महंगे महंगे मोबाइल कवर और स्क्रीन गार्ड लगा कर रखते हैं, पर फिर भी जब मोबाइल हमारे हांथों से छूट कर जमीन पर गिरता है तो कई लोगों की धड़कन रुक जाती है, क्यूंकि हम सब डर जाते हैं की इतना महंगा फ़ोन टूट गया तो पैसे गए पानी में और दूसरी बात जब तक आपका मोबाइल सही होगा जब तक क्या करेंगे|
तो अगर आप ऐसा व्यक्ति है जो आये दिन अपने फ़ोन को गिरते रहते हैं और आप चाहते हैं फिर भी आपका फ़ोन न टूटे तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगी |
जर्मनी के इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र ने एक ऐसा फोन कवर बनाया है जो आपके स्मार्टफोन को गिरने नहीं देता है। जिस तरह गाड़ियों में चालक और सह-चालक को एक्सीडेंट से बचाने के लिए एयरबैग दिया जाता है। ठीक उसी तरह एयरबैग फीचर वाला मोबाइल कवर बनाया गया है। इस एयरबैग फीचर वाले फोन कवर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर गलती से आपका फोन हाथ से छूट कर जमीन पर गिरता है तो इसके एयरबैग्स खुल जाते हैं और फोन को जमीन से टकराने नहीं देते हैं।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन के जमीन पर गिरने से उसके स्क्रीन के टूटने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। इन स्क्रीन को रिपेयर कराने में फोन की कीमत का 35-40 फीसद खर्च आता है। अगर आपने अपने स्मार्टफोन का इंश्योरेस कवर नहीं लिया है तो आपके लिए स्क्रीन टूटने पर ज्यादा खर्च उठाना पड़ सकता है। लेकिन इस फोन कवर से आपका यह खर्च बच जाता है।
जर्मनी के आलेन यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले 25 वर्षीय छात्र फिलिप फ्रेंजल ने इसे डिजाइन किया है। फिलिप को यह आइडिया अपने स्मार्टफोन के जमीन पर टूटकर गिरने के बाद आया। लगातार कई सालों की मेहनत के बाद फिलिप ने यह एयरबैगनुमा मोबाइल केस बनाया। इसे मोबाइल एयरबैग का नाम दिया गया है। हालाकि अभी यह कवर खरीद नहीं सकते हैं पर उम्मीद है जल्द ही ये एयर बैग वाला कवर मार्केट में उपलब्ध हो जायेगा|