What is Cookies

Cookies

(कुकीज)

जब हम वेब ब्राउजर की सहायता से किसी वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो उस वेब साइट का सर्वर एक संक्षिप्‍त डाटा फाइल उपयोगकर्ता के ब्राउजर को भेजता हैं। Cookies यह साफ्टवेयर है जिसके द्वारा कोई वेबसाइड कुछ सूचनाएं उपयोगकर्ता के कम्‍प्‍यूटर पर स्‍टोर करता हैं |

Cookies उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना परदे के पीछे काम करता हैं। इसके द्वारा सर्वर उपयोगकर्ता के Preference तथा उसके द्वारा Search की गयी वेबसाइटों का विवरण वेब ब्राउजर पर संग्रहित रखता हैं। अगर वही उपयोगकर्ता उसी वेबसाइड पर दोबारा जाता हैं तो सर्वर Cookies के माध्‍यम से उसके Preference और Website को Show करता हैं। कुछ वेबसाइट उपयोगकर्ता के Username तथा Password को याद रखते हैं जिससे बार – बार Login करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस प्रकार Cookies इंटरनेट के उपयोग को आसान बनाता हैं । Cookies सामान्‍यत: कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। पर इनका प्रयोग उपयोगकर्ता की रूचि के अनुरूप वेबसाइट पर विज्ञापन भेजने के लिए किया जाता हैं।

दूसरी तरफ कुछ Cookies उपयोगकर्ता के व्‍यक्तिगत सूचनाओं तथा उसके द्वारा देखी गई वेब साइटों का विवरण रखकर गोपनीयता को खत्‍म करते हैं। हम वेबब्राउजर साफ्टवेयर का उपयोग करते समय Cookies को चालू (Enable) या बंद (Disable) कर सकते हैं।

 

error: Content is protected !!