NFC क्या है? NFC का प्रयोग कैसे करें? (What is NFC? How to use NFC)
NFC क्या है? (What is NFC?)
NFC का पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near Field Communication) है, जो कम्युनिकेशन करने के लिए दो सपोर्टेड डिवाइसेस के बीच वायरलेस कम्युनिकेशन नेटवर्क स्थापित करता है। इसे बहुत ही कम दूरी पर डाटा ट्रांसफर तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है| NFC का प्रयोग आमतौर पर पेमेंट करने या फिर डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है यह सिर्फ 4 cm की दूरी के बीच में ही कार्य करता है यानि की आपका मोबाइल और दूसरे डिवाइस के बीच की दूरी सिर्फ 4 cm ही होनी चाहिए तभी दोनों कनैक्ट होंगे|
यह फोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को आसानी से अन्य एनएफसी से लैस डिवाइसेस के साथ डेटा शेयर करने की अनुमति देता है। यह रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक से विकसित हुआ है|
NFC के प्रकार (Types of NFC)
NFC दो प्रकार का होता है|
- Active NFC device
- Passive NFC device
1. Active NFC device
Active NFC device वे डिवाइस होते है जिनके द्वारा आप डाटा को send भी कर सकते है और receive भी कर सकते हैं, इसके साथ ही वे एक दूसरे से आसानी से communicate भी कर सकते हैं, चाहे वह active device हो या passive Device हों, दोनों तरह की device के साथ कनैक्ट हो सकते हैं| Active NFC device को काम करने के लिए पॉवर सोर्स की जरूरत होती है| इनमें इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
2. Passive NFC Device
Passive NFC device वे डिवाइस होते है जो सिर्फ दूसरे NFC डिवाइस को इन्फॉर्मेशन भेज सकते है| इन्हें काम करने के लिए किसी बाहरी पॉवर सोर्स की जरूरत नहीं होती हैं और ना ही ये इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस कर पाते हैं| इसके अलावा इन्हें दूसरे passive components के साथ connect भी नहीं किया जा सकता|
NFC कैसे कार्य करता हैं? (How does NFC work)
वाई-फाई, ब्लूटूथ और दूसरे वायरलेस सिग्नल आदि सभी की तरह, NFC भी डेटा भेजने के लिए रेडियो तरंग (Radio Waves) सिद्धांत पर काम करता है। इसे Radio frequency identification भी कहा जाता है| यह wifi की तरह ही होती है लेकिन इसके सिग्नल का एरिया ज्यादा बड़ा नहीं होता है, ये सिर्फ 4 cm के radius में काम करते हैं| मान लीजिये की हम दो स्मार्टफोन में किसी एप्लीकेशन की मदद से डाटा ट्रान्सफर करते हैं उसमें कुछ दूरी तक ही दोनों स्मार्टफोन कनैक्ट रहते हैं| ठीक उसी तरह NFC के जरिये भी डाटा ट्रांसफर होता है लेकिन इसकी radius काफी कम होती है|
NFC में डेटा ट्रांसफर करने की frequency rate 13.56 मेगाहर्ट्ज़ होती है, और आप इससे 106, 212 या 424 किलोबाइट प्रति सेकंड के हिसाब से डाटा भेज सकते है। NFC के माध्यम से डेटा ट्रांसफर की दर और गति गाने, इमेज और वीडियो ट्रान्सफर करने के लिए अच्छी होती है।
ऑपरेशन के NFC मोड (NFC modes of Operation)
एंड्रॉइड-संचालित डिवाइसेस द्वारा NFC के साथ तीन अलग-अलग प्रकार के परिचालन मोड हैं। ये नीचे दिए गए हैं:
Reader/Writer Mode: यह मोड NFC डिवाइसेस को Passive NFC टैग को पढ़ने और / लिखने की अनुमति देता है।
P2P (Peer to Peer) Mode: यह मोड अन्य NFC डिवाइसेस के साथ सूचना या फाइल ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है।
Card emulation Mode: यह मोड NFC डिवाइसेस को पेमेंट करने की सुविधा देता है|
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में NFC Enable है या नहीं इसकी जांच कैसे करें|
अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में जांच करने के लिए Settings > More or Settings > Wireless & Networks पर जाकर NFC विकल्प को देखें। NFC enable है या नहीं|
NFC को Active कैसे करें (How to activate NFC)
यदि आपका एंड्रॉइड स्मार्टफोन NFC disable है, तो आपको NFC का उपयोग करने के लिए इसे activate करना होगा । NFC को Activate करने के लिए, निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने Android डिवाइस की Setting में जाएं।
- Connected Devices विकल्प चुनें।
- इसके बाद Connection preferences चुनें।
- अब NFC और Android Beam विकल्प देखें।
- इन दोनों विकल्पों को ON करें।
NFC का उपयोग कहाँ किया जा सकता है-
- NFC के द्वारा आप किसी को भी फ़ोन नम्बर भेज सकते हैं|
- NFC के द्वारा आप किसी को भी पिक्चर भेज सकते हैं|
- NFC के द्वारा आप किसी को भी डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं|
- NFC के द्वारा आप किसी को भी google map के माध्यम से डायरेक्शन भेज सकते हैं|
- NFC के द्वारा आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं|
- NFC के द्वारा आप एप्प शेयर कर सकते हैं|
- Send a phone number (फ़ोन नम्बर भेजने के लिए)
NFC का उपयोग आप किसी भी फोन नंबर को भेजने के लिए कर सकते हैं जो आपकी Address book में उपलब्ध है। यह किसी का नंबर दूसरों को देने के लिए सबसे सरल तरीका है क्योंकि आपको कोई अंक टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। बस अपनी Contact list पर नेविगेट करें और अपने फोन को रिसीवर तक ले जाएँ जब आपके स्मार्टफोन में “Touch to beam” मैसेज दिखे तो डिवाइस की डिस्प्ले पर टैप करें।
- Send a picture (पिक्चर भेजने के लिए)
स्नैपचैट और अन्य ऐप्स ही केवल ऐसे एप्प नहीं है जिनसे आप दुसरो को पिक्चर भेज सकते है आप NFC का उपयोग करके भी किसी को पिक्चर भेज सकते है| इसके लिए उस इमेज को खोलें जिसे आप भेजना चाहते हैं और दोनों स्मार्टफोन को अपने फ़ोन के पास लाये|
- Send a document (डॉक्यूमेंट भेजने के लिए)
NFC के माध्यम से आप किसी को डॉक्यूमेंट भी भेज सकते है, लेकिन इसके लिए थोड़ी कठिन प्रक्रिया हो सकती है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक पीडीएफ फाइल पढ़ रहे हैं और इसे भेजना चाहते हैं, तो आपको पीडीएफ फाइल के बजाय पीडीएफ देखने वाले ऐप को Beam करना होगा। ऐसे मामले में, आपको एंड्रॉइड बीम का उपयोग करना होगा। सबसे पहले, उस फ़ाइल पर जाएं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, तीन डॉट्स (हैमबर्गर) आइकन पर क्लिक करें, फिर Share पर टैप करें और Android beam का चयन करें। अब दोनों डिवाइस को एक-दूसरे के पास लाएं।
- Send Direction (निर्देश भेजने के लिए)
कई बार आपको किसी को निर्देश देने और समझाने की आवश्यकता होती है। NFC किसी को भी दिशा समझाने की समस्या को हल करता है। Google Maps का उपयोग करके, आप direction बना सकते हैं और दुसरो को भेज सकते है|
- Launch an app on someone other’s phone (किसी दूसरे के फोन पर ऐप लॉन्च करने के लिए)
यदि आप किसी ऐप का उपयोग कर रहे हैं या एक गेम खेल रहे हैं जो पहले से ही किसी अन्य के डिवाइस पर इनस्टॉल है, तो आप इसे उनके लिए लॉन्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप Google Photo का उपयोग कर रहे हैं, और आपका मित्र फ़ोटो देखना चाहता है, लेकिन उसने यह ऐप इंस्टॉल नहीं किया है। तो ऐसी स्थिति में भी आप अपने दोस्त को फोटो दिखा सकते है इसके लिए NFC Activate करें अब बस एक साथ फोन टैप करें और Beam को स्टार्ट करें।
- Make a Payment (भुगतान करने के लिए)
आप अपने स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन से Mobile payment करने के लिए भी NFC का उपयोग कर सकते हैं। Google Play Store से Google Pay डाउनलोड करें और अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड विवरण जोड़ें, अब आप एप्प के माध्यम से किसी को भी भुगतान कर सकते है|