गूगल ने लांच किया बैकअप के लिए नया टूल Google Backup And Sync

Google ने file backup के लिए नया ऐप लांच किया है Google Backup & Sync Tool है। इस ऐप की सहायता से यूजर अपने कंप्यूटर में store files का ऑटोमेटिक बैकअप आसानी से गूगल क्लाउड पर ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की क्लाउड पर स्टोरेज के लिए गूगल यूजर से कोई चार्ज नहीं लेगा। अभी क्लाउड पर 15GB तक की फ्री स्टोरेज दी गई है। यह टूल Windows और Mac के लिए उपलब्ध हो गया है।

कैसे करे Google Backup and Sync Tool का इस्तेमाल

सर्वप्रथम अपने सिस्टम में इस टूल को डाउनलोड करें। फिर इंस्टॉल करने के बाद आपको फोल्डर बैकअप के लिए फोल्डर्स सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा |अब जिन फ़ोल्डर्स का बैकअप लेना है,उन्हें सिलेक्ट करें और उसकी क्वालिटी भी सिलेक्ट करें। इसके बाद आपको फोल्डर लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा। ऐसा करने के के बाद आपके फ़ोल्डर्स गूगल क्लाउड पर स्टोर हो जायगे और इसके बाद अपने आप सिंक होते रहेगे |

 

 


error: Content is protected !!