जानिए क्या है Sarahah App

पिछले कुछ दिनों से सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर Sarahah App नाम के एक ऐप का जादू छाया हुआ है। यह ऐप कुछ महीनों पहले लॉन्च हुआ था और मिस्त्र व सऊदी अरब जैसे देशों में यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन अब Sarahah App अचानक से भारत में सुर्खियों में आ गया है और लोगों पर इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।

Sarahah App क्या है?
Sarahah एक ऐसा ऐप है जिससे यूज़र अपना नाम बताए बिना ही मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं। ऐप बनाने वालों का कहना है कि Sarahah App के जरिए लोग रचनात्मक अनजान मैसेज के लिए मिलने वाले फीडबैक से सेल्फ डेवलिंग में मदद मिलती है। Sarahah एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है ‘ईमानदारी’।

Image result for sarahah app images

इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यूज़र को अपनी Sarahah प्रोफाइल बनानी होती है जिसे कोई भी देख सकता है। login किए बिना भी कोई यूज़र आपकी प्रोफाइल विज़िट कर सकता है और आपके लिए एक अनजान व्यक्ति के तौर पर मैसेज छोड़ सकता है। अगर सामने वाले यूज़र ने लॉगइन किया है तो भी डिफॉल्ट तौर पर मैसेज भेजने वाले का नाम ज़ाहिर नहीं होता है। लेकिन यूज़र अपनी पहचान को ज़ाहिर करने का विकल्प चुन सकते हैं।

मैसेज रिसाव करने वाले यूज़र के ऐप पर, आने वाले सभी मैसेज इनबॉक्स में दिखते हैं। और आप उन मैसेज को फ्लैग, डिलीट, रिप्लाई करने के अलावा उन्हें बाद में आसानी से खोजने के लिए फेवरेट मार्क कर सकते हैं। ऐप को गूगल प्ले और ऐप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर भी अकाउंट बनाया जा सकता है।

हालांकि, यह ऐप बेहद लोकप्रिय हो रहा है लेकिन इसका एक अलग पहलू भी है। जैसे कि गूगल प्ले पर ऐप को यह आर्टिकल लिखे जाने तक 10,305 बार 5 स्टार रिव्यू मिले लेकिन 9,652 बार 1-स्टार रिव्यू भी मिले हैं। जिससे लगता है कि लोगों की इस ऐप के बारे में राय 50-50 फीसदी बंटी हुई है।

और शायद ऐसा इसलिए भी है कि बिना पहचान बताए ऐप से भेजे जाने वाले मैसेज से नुकसान होने का भी खतरा है। ऐप स्टोर पर कई सकारात्मक रिव्यू में भी चेतावनी दी गई है कि यह ऐप कमजोर दिल वाले लोगों के लिए नहीं है। वहीं एक दूसरे 5-स्टार रिव्यू में बताया गया है कि लोगों को कई नफ़रत भरे मैसेज भी मिल रहे हैं।


अब, ऐप के डेवलेपर भी यूज़र के अनुभव को और बेहतर बनाने के इरादे से इसमें कई सुधार कर रहे हैं। ऐप में कई प्राइवेसी फ़ीचर मौज़ूद हैं- जैसे कि सर्च रिज़ल्ट से अपनी प्रोफाइल हटाना, कौन-कौन लोग आपकी प्रोफाइल शेयर कर सकते हैं और आप अनऑथराइज़्ड यूज़र को अपनी प्रोफाइल एक्सेस करने से भी रोक सकते हैं। इसके अलावा आप मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं, इसलिए अगर आपको किसी यूज़र का नाम भले ही ना पता हो लेकिन वो आपको दोबारा मैसेज नहीं भेज पाएंगे।

बता दें कि यह पहला ऐप नहीं है जिसमें बिना नाम बताए किसी को मैसेज भेज सकते हैं। Yik Yak, Secret, और Whisper जैसे दूसरे लोकप्रिय ऐप भी हैं जिनका इस्तेमाल भी बिना पहचान ज़ाहिर किए मैसेज भेजनेके लिए किया जाता है। जहां ये मैसेज ज़्यादा सोशल हैं और लोगों के बीच ज़्यादा संवाद हो रहा है। वहीं सराहा का मुख्य उद्देश्य मैसेजिंग पर है और सोशल मीडिया पर कम। इसलिए दूसरे यूज़र की प्रोफाइल पर जाने से आपको कुछ नहीं मिलेगा, अगर उन्होंने अपनी पोस्ट पब्लिक ना की हो।

फिलहाल, सराहा ऐप की भारत में धूम मची हुई है और लोग फेसबुक, ट्विटर पर जमकर मैसेज को साझा कर रहे हैं। लेकिन हमने दूसरे पहचान छिपाने वाले प्लेटफॉर्म बज़ अप और फिज़ल भी देखे हैं। लेकिन Sarahah App में कुछ बड़े फर्क भी हैं लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि यह ऐप कब तक अपनी लोकप्रियता को कायम रख पाएगा।


error: Content is protected !!