Communication Protocol (कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल)
Protocol वे नियम हैं, जिनके द्वारा उपकरणों के मध्य संकेतों के संचार का संचालन किया जाता हैं। Internet पर जो भी कार्य किया जाता हैं वह कार्य Rules और Regulation के माध्यम से सम्पन्न होता हैं इन Rules और Regulation को हम Communication Protocol कहते हैं। यह Protocol एक प्रकार के Software होते हैं, जो Internet को Maintain करने का कार्य करते हैं।
Works Of Protocol (प्रोटोकॉल के कार्य)
प्रोटोकॉल कई प्रकार के होते हैं और इसी कारण इनके कार्य भी अलग-अलग होते हैं।
- Information के Transformation तथा उसके प्रवाह को नियंत्रित करने के लिये Control Protocol का Use किया जाता हैं।
- Protocol internet के माध्यम से होने वाले communication से सम्बन्धित information को रखने का कार्य करता हैं|
- प्रोटोकॉल एक बड़े संन्देश को छोटे Blocks में तथा Blocks को सुनिश्चित आकार के Packets में और उन Packets को data frame में विभाजित करने में मदद करता हैं।
- प्रोटोकॉल Network तथा आंकड़ों के संचार में किसी भी प्रकार की error या व्यवधान को ज्ञात कर उनका निवारण करता हैं|
- प्रोटोकॉल आंकड़ों की सुरक्षा तथा गोपनीयता बनाये रखता हैं| तथा इनकी डाटा कोंडि़ग (Encryption), डाटा डिकोडिंग (Decryption) तथा Compression technique प्रयुक्त की जाती हैं।