इस पोस्ट में हम जानेगे की ऑफिस सुइट (Office Suite )क्या है? और Different Office Suite के बारे में भी जानेगे |
Office Suite(ऑफिस सुइट)
सुइट का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office XP Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक सेट है जो आपस में जोड़े गए है, सांझा रूप से व्यवहार किये जा सकने वाले टूल्स के गुणों के कारण भी इसका नाम सुइट (Suite)है |
Different office Suites
• Star office
• Smart office/Lotus Office
• Open office
Star office
Star office Sun Microsystems द्वारा विकसित किया गया है, इस सुइट में स्टार ऑफिस राइटर (Writer), स्टार ऑफिस कैल्क(Calc), स्टार ऑफिस इम्प्रेस (Impress), स्टार ऑफिस बेस (Base) तथा स्टार ऑफिस ड्रा (Draw) शामिल है |
Smart office/Lotus Office
स्मार्ट ऑफिस एक सुइट है ,जिसमे ऑफिस ऑटोमेशन के लिए असंख्य अनुप्रयोग समायोजित किये गए है |इसके पास उस कंपनी के लिए बहुत कुछ है ,जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट का एक सरल विकल्प चाहती है|स्मार्ट ऑफिस में लोटस एप्रोच मिलेनियम एडिशन (Lotus Approach Millennium) लोटस फ़ास्ट साईट रिलीज़ 2 (Lotus Fast Site Release 2) लोटस फ्री लांस ग्राफ़िक्स मिलेनियम एडिशन (Lotus Free Lance Graphics Millennium Edition) ,लोटस 1-2-3 मिलेनियम एडिशन (Lotus 1-2-3 Millennium Edition),लोटस आर्गेनाइजर 5.0(Lotus Organizer 5.0)तथा लोटस वर्ड प्रो मिलेनियम एडिशन(Lotus word pro Millennium Edition )शामिल है |
Open office
ओपन ऑफिस सुइट एक पूर्ण ऑफिस ऑटोमेशन पैकेज है जो लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लगभग सभी वितरणों (distributions)के साथ आता है | लाइनक्स वातावरण के अंतर्गत Open Office ,MS Office का विकल्प हो सकता है |
इस सुइट में Open Office.org Writer , Open Office.org Calc,तथाOpen Office.org Impress सम्म्लित है जो बिलकुल वही काम करते है ,जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत क्रमशःWord ,Excel और PowerPoint करते है|