Reports in Tally

Tally में हमने जो भी ट्रांजक्शन किये है उनकी रिपोर्ट्स देखने के लिए टैली में मल्टीप्ल रिपोर्ट्स होती है | जो निम्नानुसार है –

Image result for gateway of tally erp 9 reports

 

बैलेंसशीट (Balance Sheet)

बैलेंस शीट का आशय ऐसे statement से है जो की एक निश्चित तारीख़ पर व्यवसाय की वित्तीय स्थिति को प्रकट करता है। अर्थात बैलेंस शीट व्यापारी की आर्थिक स्थिति का विवरण होता है |

साधारण शब्दों में कह सकते है की एक निश्चित समय पर एक व्यापार या संगठन की संपत्तियां, देनदारियों, और पूँजी (Share Capital) के विवरण को बैलेंस शीट कहते हैं। आम तौर पर इसे कंपनी या संगठन के वित्तीय वर्ष के अंत में बनाया जाता है| बैलेंस शीट को Profit and Loss Account यानी लाभ हानि खाते के बाद तैयार किया जाता है |

Balance Sheet के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे |

बैलेंसशीट (Balance Sheet)

Profit and Loss Account (लाभ-हानि खाता )

किसी कंपनी में वर्ष के अंत में सभी खर्चो की आपूर्ति के बाद होने वाले profit या loss को निर्धारित करने के लिए जो account तैयार किया जाता है उसे Profit And Loss Account कहा जाता है। profit and loss account बनाने का प्रमुख उद्देश्य व्यवसाय के शुद्ध लाभ या शुद्ध हानि की जानकारी प्राप्त करना है। क्योंकि व्यापारी का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना होता है |

Profit and Loss Account के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे |

लाभ-हानि खाता (Profit and Loss a/c)

स्टॉक समरी (Stock Summary)

Stock Summary एक Statement है जो की किसी Particular Date पर Stock in hand की स्थिति बताता है। Stock Summary के द्वारा हम किसी भी Product के Closing Stock की जानकारी ले सकते है अर्थात् हमारे पास किसी Product के कितने पीस बचे हुए है उनकी Rate तथा Quantity कितनी है आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Stock Summary के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे |

स्टॉक समरी (Stock Summary)

अनुपात विश्लेषण (Ratio Analysis)

Gateway of tally में ratio analysis नाम से एक option होता है जिसका प्रयोग करके हम रिपोर्ट को ratio के रूप में देख सकते है। टैली में इस ऑप्शन का प्रयोग फाइनेंशियल कंडीशन की जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जाता है |

Ratio Analysis के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे |

अनुपात विश्लेषण (Ratio Analysis)

 

error: Content is protected !!