Social networking kya hai (What is Social Netwroking in Hindi) – सोशल नेटवर्क सेवाएं उन लोगों की ऑनलाइन कम्युनिटी है जो लोग अपनी इच्छा पसंद व गतिविधियों को शेयर करना चाहते हैं एवं दूसरों की इच्छा व पसंद के बारे में जानकारी रखना चाहते हैं ज्यादातर सोशल नेटवर्क सेवाएं इंटरनेट पर आधारित होते हैं एवं ईमेल का इंस्टेंट मैसेज के द्वारा यूजर्स को आपस में इंटरैक्ट करने की सुविधा प्रदान करती हैं मुख्य सोशल सेवाएं उनके वर्ग के अनुसार वर्गीकृत होते हैं एवं मित्रों को कनेक्ट करती हैं एवं जिस पर लोगों का सुरक्षा की दृष्टि से भरोसा भी है. आज के लेख में हम आपको Social Networking Kya Hai इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है
Social Networking Kya Hai
सोशल नेटवर्किंग एक ऐसा Online Platform है. जिसका उपयोग लोग लोग विचारों का आदान प्रदान करने के लिए करते हैं. इसके साथ यहाँ पर Photos और videos को भी शेयर कर सकते है। यहाँ पर अकाउंट बना कर आप दुनिया भर के लोगो के साथ जुड़ सकते है और उनसे Online चाट और videos call भी कर सकते है।
प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट के नाम
- myspace
- Google+
- Baidu Tieba
- Skype
- Viber
- Line
- Snapchat
- Linkedln
- Telegram
Advantages of Social Network (सोशल नेटवर्किंग के लाभ)
1. यह लोगों को आपस में जोड़ने व उन्हें कनेक्ट करने का कार्य करती है यह किसी के विचारों का आदान प्रदान पिक्चर शेयर करने में भी मदद करता है|
2. विद्यार्थियों के आपस में मेलजोल के लिए लाभदायक है यह विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी बढ़ाने में मदद करता है|
3. यह सेवाएं संसार के किसी भी भाग से चलाई जा सकती हैं यह विद्यार्थियों को अपने अध्यापक व मित्रों से ज्ञान प्राप्त करने में भी मदद करती हैं|
4. यह सेवाएं केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं अपितु इसके द्वारा हम कैंपस ड्राइव की सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं|
5. विद्यार्थी इनके द्वारा इंटरप्रेन्योर एवं कारपोरेट व्यक्तियों से भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं|
6. यह सेवाएं मार्केटिंग करने के लिए काम आती है यहां पर अन्य वेब साइटों के विज्ञापन भी प्रदर्शित होते हैं|
Disadvantages of Social Network (सोशल नेटवर्किंग के हानियां)
1. विद्यार्थी इन वेबसाइटों के आदी हो जाते हैं वह अपना बहुमूल्य समय यहाँ बिताते हैं जो उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर असर डालते हैं|
2. देर रात तक उपयोग के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी लोगों में उत्पन्न होती हैं|
3. कुछ विद्यार्थियों का समय फेसबुक पर ज्यादा व्यतीत होता है जिससे परिवार के सदस्यों के साथ कम समय व्यतीत कर पाते हैं|
4. कुछ विद्यार्थी इन साइट्स पर अपने फोन नंबर व पता डाल देते हैं जो एक खतरा साबित हो सकते हैं अजनबी इनको आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:
- डोमेन नाम क्या होता है और इनके प्रकार
- SEO क्या है? What is SEO in Hindi
- WWW क्या है उसकी विशेषताएं यह कैसे काम करता है
- E-marketing क्या हैं What is E-Marketing in Hindi
- Google Docs क्या है? यूज़ कैसे करें और डॉक्यूमेंट कैसे बनायें
- Cloud Computing क्या हैं? Cloud Computing in Hindi