What is Word Processor

इस पोस्ट में हम Word Processor के बारे में जानेगे |

Image result for Word Processor

What is Word Processor

वर्ड प्रोसेसर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग किसी भी प्रकार की छापने योग्य सामग्री तैयार करने में किया जाता है |ऐसे प्रोग्राम में मुख्यतः पाठ्य को प्रविष्ट करने(Entering text) ,सम्पादित करने(To edit) ,फॉर्मेट करने और प्रिंट करने की समस्त सुविधाए होती है |पहले यह कार्य टाइपराइटरो द्वारा हाथ से किये जाते थे ,परन्तु उनमे बहुत अधिक समय लगता था ,लेकिन वर्ड प्रोसेसर द्वारा यह कार्य अत्यंत सरल एवं आनंददायक हो गया है |

वर्ड प्रोसेसर स्वतंत्र प्रोग्राम के रूप में भी हो सकता और किसी बड़े पैकेज का एक भाग भी हो सकता है |वर्ड प्रोसेसरो में डॉक्यूमेंट की डिजाईन बनाने,चित्र बनाने अथवा डालने की सुविधाए भी होती है |कई अच्छे वर्ड प्रोसेसरो में स्पेलिंगऔर ग्रामर की गलतियों को खोजने और ठीक करने की भी क्षमता होती है |


error: Content is protected !!