Wireless Network (वायरलेस नेटवर्क)
वायरलेस कनेक्शन में सेंडिंग (Sending) व रिसीविंग (Receiving) को जोड़ने के लिए ठोस माध्यम की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इसमें वायु का उपयोग होता है वायरलेस का मुख्य उदाहरण है ब्लूटूथ|वायरलेस नेटवर्क के द्वारा व्यवसाइयों, घरों एवं टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क में केबल के ऊपर होने वाले खर्चे पर रोक लगाई जाती है वायरलेस संचार रेडियो संचार पर आधारित होता है|
वायरलेस नेटवर्क के प्रकार
वायरलेस पेन (WPAN)
यह एक व्यक्तिगत रुप के लिए या बहुत छोटे पैमाने के क्षेत्र पर प्रयुक्त किया जाने वाला नेटवर्क है उदाहरण ब्लूटूथ रेडियो एवं इन्फ्रारेड किरण हेडसेट को लैपटॉप से जोड़ने के काम आती है zig bee भी WPAN को सपोर्ट करती है|
वायरलेस लेन (WLAN)
WLAN स्थानिक स्त्रोतों (local resources) को इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है | WLAN दो कम दूरी पर रखी डिवाइसों के मध्य वायरलेस वर्गीकरण विधि के द्वारा कड़ी को जोड़ता है एवं इंटरनेट एक्सेस करने के लिए कनेक्शन भी प्रदान करता है स्पीड स्पेक्ट्रम (Speed Specturm) या OFDM तकनीक के प्रयोग से यूजर स्थानिक निश्चित क्षेत्र में घूमने पर भी कनेक्टेड रखा जाता है|
वायरलेस मैश नेटवर्क
वायरलेस मैश नेटवर्क मैश टोपोलॉजी में प्रयुक्त Radio nodes के द्वारा बनाया गया वायरलेस नेटवर्क होता है प्रत्येक नोड संदेश को दूसरे नोड तक भेज देता है मेश नेटवर्क में सेल्फ हील के कारण स्वास्थ्य पुनः राइटिंग हो जाती है जिससे शक्ति की हानि होती है|
वायरलेस मेन (WMAN)
वायरलेस मेट्रोपोलिटन क्षेत्र नेटवर्क कई अन्य वायरलेस लेन को जोड़ने का कार्य करता है WMAN का एक प्रकार WiMAX भी है जिसका विस्तारण IEEE802.16 ने किया है
वायरलेस वेन (WWAN)
वायरलेस वाइड एरिया नेटवर्क बड़े क्षेत्रों जैसे पड़ोसी कस्बे व शहरों को एक दूसरे से कनेक्ट करने के काम आता है यह नेटवर्क कार्यालयों की शाखाओं को या इंटरनेट एक्सेस प्रणाली को जोड़ने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं यह नेटवर्क 2.4 गीगाहर्ट्ज बैंड पर परवलय रूप में बिंदु से बिंदु संचारण करता है आता है यह सर्व दिशात्मक एंटीना (omnidirectional antenna) का प्रयोग नहीं करता है इस प्रणाली में बेस स्टेशन गेटवे, एक्सेस बिंदु एवं वायरलेस ब्रिज रिले होते हैं|
ग्लोबल एरिया नेटवर्क (Global area network)
ग्लोबल एरिया नेटवर्क वायरलेस LANs के समुदायों में मोबाइल को सपोर्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है मोबाइल संचार में Hand off की चुनौती मुख्य होती है|
स्पेस नेटवर्क (Space Network)
स्पेस नेटवर्क के द्वारा अंतरिक्षयान एवं पृथ्वी पर बैठे मनुष्यों के बीच संचार होता है उदाहरण NASA का अंतरिक्ष नेटवर्क|
वायरलेस नेटवर्क के लाभ
मोबिलिटी (Mobility)
लैपटॉप एवं मोबाइल की सहायता से विद्यालयों, मॉलों में (Malls) एवं हवाई जहाज में भी संचार आसानी से किया जा सकता है|
सेटअप की गति (Speed of set-up)
आपके कंप्यूटर में वायरलेस अडेप्टर होने पर आप आसानी से गति के साथ इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं|
मूल्य
केवल के बजाय वायरलेस का मूल्य कम होता है|
तनन क्षमता (Tensile Strength)
नए कंप्यूटर को वायरलेस नेटवर्क में केबल नेटवर्क के बजाय आसान होता है|
वायरलेस नेटवर्क से हानि
सुरक्षा (Security)
वायरलेस नेटवर्क में कई बार बैकअप के द्वारा आपकी व्यक्तिगत फाइल भी गलत हाथों में जा सकती है|
इंटरफेरेंस (Interface)
रेडियो संचार के कारण कभी-कभी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में प्रकाश से इंटरफेरेंस (Interference) हो जाता है
अस्थाई कनेक्शन (Unstable Connection)
कभी-कभी वायरलेस नेटवर्क इंटरफेरेंस या अन्य कारणों से स्थाई नहीं रह पाते हैं अतः केवल नेटवर्क अधिक स्थाई होते हैं
गति (Speed)
केबल नेटवर्क की बजाय वायरलेस की Transmission की गति कम होती है व्यक्तिगत कार्य एवं अधिक गति के लिए केवल नेटवर्क का चयन किया जाता है|