Android Go क्या है? (What is Android Go)

जैसा कि हम जानते हैं कि एंड्राइड एक बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह गूगल के द्वारा बनाया गया है आजकल के लगभग 90% स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम माल में लिया जाता है लेकिन कई ऐसे स्मार्ट होते हैं जिनकी हार्डवेयर क्षमता बहुत कम होती है जिस कारण एंड्राइड स्मार्टफोन सही तरीके से काम नहीं कर पाता|

इसी समस्या को दूर करते हुए गूगल ने ANDROID GO को बनाया चलिए जानते हैं कि यह क्या है?

ANDROID GO क्या है?

  • यह एंड्राइड का एक छोटा वर्जन है इसमें विस्तार फीचर्स मौजूद हैं जो एंड्राइड में होते हैं लेकिन एक खास बात होती है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम किसी ऐसे डिवाइस पर भी काम कर सकता है जिसमें 512mb या 1GB की रैम होती है|
  • Android Go को गूगल सस्ते हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन के लिए बनाए रखें ताकि वे उन्हीं फीचर्स का इस्तेमाल बिना किसी प्रॉब्लम के कर सकें|
  • Android Go 5 दिसंबर 2017 को रिलीज गया था | ANDROID GO का पहला वर्जन एंड्रॉयड Oreo पर आधारित था लेकिन इसके बाद नए वर्जन में इसे एंड्रॉयड pie पर बनाया गया|
  • यह एंड्रॉयड की तुलना में बहुत कम जगह लेता है और साथ ही इसमें स्मार्टफोन में ज्यादा स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है अधिकतर ANDROID GO स्मार्टफोन 8 या 16GB स्टोरेज के साथ आते हैं|
  • Android Go पर चलने वाले डिवाइस एंड्राइड की तुलना में टीजीसी एप्स को लोड कर सकते हैं और साथ ही यह कम डाटा का इस्तेमाल करते हैं|

Features of Android Go

अगर हम ANDROID GO को देखें तो इतना हमें तीन सबसे महत्वपूर्ण फीचर देखने मिलते हैं:

1. बजट स्मार्टफ़ोन का सपोर्ट (Support With Budget Smartphones)

एंड्राइड बजट स्मार्टफोंस में बहुत ही आसानी से काम करता है जबकि यदि हम इसकी जगह एंड्राइड का इस्तेमाल करें तो स्मार्टफोन उतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाएगा|

2. Go एंड्राइड ऐप्स (Go Android Apps)

ANDROID GO के साथ हमें गो एप्स भी देखने मिलते हैं अर्थात गूगल क्रोम जी बोर्ड यह सारी एप्लीकेशन का एक लाइट वर्जन मिलता है अपने स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं|


3. लाइट गूगल प्ले स्टोर (Lite Version of Google Play Store)

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में हमें प्ले स्टोर का भी लाइट मिलता है जोकि बहुत अच्छी विशेषता है क्योंकि इसके द्वारा नए एप्स को भी इंस्टॉल कर पाएंगे और हमारे पुराने एप्स को अपडेट कर पाएंगे|

4. कम डाटा यूज़ (Less Data Usage)

एंड्राइड को को इस तरह डिजाइन किया गया है यह कम से कम इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करें इसमें आपको गूगल को और यूट्यूब का लाइट वर्जन यूट्यूब को भी देखने मिलता है|

5. कम रैम की जरुरत (Minimum Ram Requirement)

एंड्राइड को इस्तेमाल करने के लिए हमें केवल 512mb या 1GB तक की रेम की जरूरत पड़ती है अर्थात हम इसे ऐसे स्मार्टफोंस में भी यूज कर सकते हैं जो बहुत ही सस्ते हैं|


Android go, Android से किस प्रकार अलग है?

एंड्राइड को देखें तो एंड्राइड गो और एंड्राइड एक समान है केवल यहां पर गूगल के सारी एप्लीकेशन को एक लाइट वर्जन में या गो वर्जन में बदल दिया गया जैसे:

Google Go – Google Search ऐप की जगह

वर्तमान में आपके स्टोर का कितना उपयोग किया जा रहा है, इसे प्रबंधित करने में आपकी सहायता करने के लिए Files by Google इंस्टॉल किया गया है। यह आपको जंक फाइल्स या उन पुराने ऐप्स को हटाने के बारे में सुझाव देगा जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं। नियमित एंड्रॉइड की तरह आपको अपने स्क्रीन समय को प्रबंधित करने और डू नॉट डिस्टर्ब के लिए टाइमर सेट करने के लिए डिजिटल वेलबीइंग मिलता है।

Android Go Apps?

Android OS की तरह, Google ने भी डिवाइस की मेमोरी का बेहतर उपयोग करने के लिए ऐप्स विकसित किए हैं। इन्हें 50 प्रतिशत तक कम स्थान की आवश्यकता होती है और कम से कम हार्डवेयर पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। Android go स्मार्टफोन केवल नौ प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ आते हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है:

  • Google Go
  • Google Assistant Go
  • YouTube Go
  • Google Maps Go
  • Gmail Go
  • Gboard Go
  • Google Play Store
  • Chrome
  • Files Go

Android Go Versions

Code Name Version Number Release Date
Oreo (Go Edition) 8.1 December 5, 2017
Pie (Go Edition) 9 August 15, 2018
10 (Go Edition) 10 September 25, 2019
11 (Go Edition) 11 September 10, 2020

Which phones run Android go?

ऐसे कई कंपनी हैं जो किफ़ायती Android go डिवाइस बनाते हैं। उनमे शामिल है:

  • Nokia 1.3
  • Nokia 1.4
  • Nokia 1 Plus
  • Alcatel 1
  • LG K20
  • Samsung Galaxy J2 Core
  • ZTE Blade L8

Android Go को क्या हम अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं?

जब हम android go के बारे में सोचते है तो हमे समझ आता है की ये एंड्राइड से तेज़ है, कम जगह लेता है और कई सारे हाल में बेहतर है तो क्या हम इसे अपने स्मार्टफ़ोन में इसे इंस्टाल कर अपने फ़ोन को और तेज़ बना सकते हैं? तो इस सवाल का जवाब है, नहीं| क्यूंकि ये कंपनी के द्वारा ही इंस्टाल किया जाता है और यह सभी फ़ोन के लिए नहीं बनाया गया है| अगर आपको कस्टम रोम (Custom Rom) या सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने की समझ है तो भी आप इसे इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे ये सीधे मोबाइल कंपनी और गूगल के द्वारा ही इनस्टॉल किया जा सकते है|

Android go को केवल सस्ते अथवा बजट स्मार्टफ़ोन के लिए ही डिज़ाइन किया गया है ताकि उनका सही तरीके से इस्तेमाल कर सके|


error: Content is protected !!