Google ने अपने translate app पर एक नया फीचर ऐड किया है जो users के बहुत काम आयगा। Google Translate app पर अभी 103 भाषाओं को translate करने की facility है। लेकिन अब Google translate app पर ‘कैमरा मोड’ की सुविधा भी जारी कर दी गई है। इसकी सबसे खास बात ये है कि अब आप किसी भी वाक्य को टाइप करने की बजाए उसकी फोटो खींचकर भी उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं।
गूगल ट्रांसलेट कैमरा मोड से सेकेंड्स में हो जाएगा टेक्स्ट ट्रांसलेट
Google translate पर कैमरा मोड फीचर से आप किसी भी टेक्स्ट बुक में लिखे किसी वाक्य का अनुवाद कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस text की photo खींचनी होगी। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में उसका translation आपके मोबाइल फोन के display पर आ जाएगा। इस text को आप कॉपी करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। इस app को Google play store पर उपलब्ध कराया गया हैं। इस app को अब तक दुनियाभर में 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।
गूगल बंद कर रहा PC पर इंस्टेंट सर्च
गूगल अपनी इंस्टेंट सर्च सर्विस के डेस्कटॉप वर्जन को बंद कर रहा है। इसका मतलब ये है कि अब आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर बोलकर यानी वॉयस कमांड के जरिए कुछ भी सर्च नहीं कर सकेंगे। अब गूगल पर सर्च के लिए आपको लिखकर ही सर्च करना होगा। इंस्टेंट सर्च फीचर गूगल सर्च इंजन में ड्रॉप डाउन मेन्यु में दिया गया था। अब गूगल इसे बंद करने जा रहा है। इस पर गूगल ने कहा है कि अब ज्यादातर सर्च मोबाइल फोन के जरिए होते हैं ऐसे में डेस्कटॉप पर इंस्टेंट सर्च की कोई खास जरूरत नहीं रह गई है।