Computer Knowledge in Hindi
आज की बदलती हुई दुनिया में टेक्नोलॉजी ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया हैं हमारे चारो तरफ टेक्नोलॉजी की दुनिया फैली हुई हैं अब अगर बात टेक्नोलॉजी की हो तो भला कंप्यूटर कैसे पीछे रह सकता हैं कंप्यूटर अब एक ऐसा डिवाइस बन गया हैं जिसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं हम लोग सुबह से ले कर शाम तक, शाम से लेकर रात तक कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं और इनका प्रतिदिन उपयोग करते हैं चाहे वह कंप्यूटर हो या लैपटॉप, मोबाइल हो या टेबलेट|
इसी के साथ स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट, बैंक, रेलवे आदि के लिए भी कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण विषय बन गया हैं इसलिए आपको कंप्यूटर के साथ साथ उससे जुडी हुई चीजो के बारे में भी मालूम होना अवशयक हैं इस पोस्ट के द्वारा हम आपको कंप्यूटर से जुडी हुई कुछ बेसिक जानकारी प्रदान करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं Computer Knowledge हिंदी में जो निम् हैं-
बेसिक कंप्यूटर नोट्स (Basic Computer Notes)
- कंप्यूटर क्या हैं? (What is Computer)
- कंप्यूटर की विशेषताएं (Features of Computer)
- कंप्यूटर की सीमायें (Limitations of Computer)
- कंप्यूटर का इतिहास और विकास (History and Development of Computer)
- कंप्यूटर की पीड़ियाँ (Generations of Computer)
- कंप्यूटर के भाग (Parts of Computer)
- कंप्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer)
- कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer)
- मेमोरी क्या हैं और प्रकार (What is Memory and its types)
- Cache memory (कैश मेमोरी)
कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware)
हार्डवेयर वे होते हैं जिन्हें हम देख सकते हैं और छु सकते हैं| कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए हमारे पास हार्डवेयर का होना बहुत जरुरी हैं हार्डवेयर के बिना हम कंप्यूटर पर कोई काम नहीं कर सकते हैं जैसे – कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर ये हार्डवेयर कहलाते हैं तो अब आप समझ ही गए होंगे की हार्डवेयर कितना जरुरी होता हैं इस पोस्ट में हम इन्ही डिवाइस के बारे में चर्चा करेंगे-
- कंप्यूटर हार्डवेयर और उसके तत्व (Computer Hardware and its Components)
- इनपुट डिवाइस क्या हैं और उनके प्रकार (Input Devices of Computer)
- कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस (Input Devices of Computer)
- कंप्यूटर के स्टोरेज डिवाइस (Storage Devices of Computer)
- फ्लॉपी डिस्क का स्ट्रक्चर (Structure of Floppy Disk)
- हार्डडिस्क का स्ट्रक्चर (Structure of Hard Disk)
- Blu-Ray Disk (ब्लू रे डिस्क)
- Solid State Drive (SSD)
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)
सॉफ्टवेयर वे प्रोग्राम होते हैं जिनके द्वारा हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य कर सकते हैं बिना सॉफ्टवेयर के हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं वैसे तो कंप्यूटर में कई प्रकार के कंप्यूटर होते हैं लेकिन इस पोस्ट में हम उन सॉफ्टवेयर की चर्चा करेंगे जो महत्वपूर्ण हैं-
- सॉफ्टवेयर क्या हैं और उसकी आवश्यकता (What is Software and its Need)
- सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software)
- कम्पाइलर, इंटरप्रिटर और असेम्बलर क्या हैं? (What is Compiler, Interpreter and Assembler)
- कंप्यूटर भाषा और उसके प्रकार (Computer Languages and its types)
- यूनिकोड क्या हैं (What is Unicode?)
- उच्च स्तरीय भाषा (High level languages)
Number Systems of Computer (नंबर सिस्टम)
जब कंप्यूटर आये हुए थे तब कंप्यूटर पर सिर्फ गणनाए ही की जा सकती थी लेकिन धीरे धीरे कंप्यूटर में सुधार किया गया और आज कंप्यूटर का प्रयोग हर जगह किया जा रहा हैं हम कंप्यूटर को कई प्रकार के कमांड देते हैं पर कंप्यूटर हमारी भाषा को नहीं समझता हैं कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी भाषा को समझता हैं जो 0 और 1 के रूप में होती हैं इस पोस्ट में आप नंबर सिस्टम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे|
- नंबर सिस्टम क्या हैं? (What is Number System)
- कंप्यूटर कोड सिस्टम क्या हैं? (What is Computer Code System)
- ASCII कोड क्या हैं?
- बाइनरी, ऑक्टल, डेसीमल और हेक्साडेसीमल क्या हैं? What is Binary, Octal, Decimal and Hexadecimal)
- ऑक्टल नंबर सिस्टम
- डेसीमल नंबर सिस्टम
- हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम
- How to Change Binary to Decimal
- How to Change Hexadecimal to Decimal
- Binary Addition / Binary Subtraction/ Binary Multiplication/ Binary Division
संचार (Communication)
- संचार क्या हैं? What is Communication
- संचार के घटक (Components of Communication)
- संचार के प्रकार (Types of Communication)
- टोपोलॉजी (Topology)
- Types of Network (नेटवर्क के प्रकार)
Computer Virus and Antivirus (कंप्यूटर वायरस और एंटीवायरस)
कंप्यूटर में जहाँ नित नए नए अविष्कार हुए वही वायरस का भी अविष्कार हुआ| वायरस एक प्रोग्राम हैं 1986 में पहले वायरस के आने पर कंप्यूटर उपयोगकर्ता के मन में एक अलग ही भय पैदा कर दिया था लोगों को अपने डाटा और कंप्यूटर के ख़राब होने का दर लगा रहता हैं पर कुछ समय बाद ही वायरस को रोकने के लिए एंटीवायरस का आविष्कार हुआ जिससे लोगों को डाटा खोने और कंप्यूटर ख़राब होने की चिन्ताओ से छुटकारा मिल गया तो इस पोस्ट में हम कुछ वायरस और एंटीवायरस के बारे में जानेंगे-
- वायरस क्या है?(What is Virus)
- वायरस का इतिहास (History of Virus)
- कंप्यूटर वायरस फैलता कैसे है?
- कुछ प्रसिद्ध कंप्यूटर वायरस (A few prominent computer Viruses)
- कम्प्यूटर वायरस के प्रकार (Types of Computer Virus)
- वायरस निरोधक प्रोग्राम (Computer Antivirus Program)
- एंटीवायरस कैसे काम करते हैं?
Differences (अंतर)
कंप्यूटर से जुड़े हुए कुछ अंतर जिससे आप दो चीजों, शब्दों के बीच अच्छे से अंतर समझ सकते हैं जो निम्न हैं-
- Difference between compiler and interpreter
- Difference between Primary and secondary memory
- Difference between RAM and ROM
- Difference between SRAM and DRAM Memory
- Difference between Impact and non impact printer
Internet (इन्टरनेट)
इंटरनेट दुनिया भर के लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का एक तेजी से महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन्टरनेट आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन गया हैं इन्टरनेट ने ही पूरी दुनिया को जोड़कर रखा हैं जिससे लोग आपस में जुड़ कर अपने विचारो, भावनाओं और सूचनाओ. का आदान प्रदान कर सकते हैं| तो इस पोस्ट में हम इन्टरनेट से जुडी कुछ बातों के बारे में जानेंगे-
- नेटवर्क क्या है और नेटवर्क के प्रकार (What is Network and its types)
- नेटवर्क के फायदे और अनुप्रयोग (Advantages and Applications of Network)
- Components of Network (नेटवर्क के अवयव)
- ताररहित नेटवर्क (Wireless Network)
- नेटवर्क केबल (Network Cables)
- इन्टरनेट क्या हैं? (What is Internet)
- Internet के अनुप्रयोग को समझाइए (Applications of Internet)
- इन्टरनेट शब्दावली (Internet Terminology)
- इन्टरनेट और इंट्रानेट में अंतर (Difference between Intranet and Internet)
- इन्टरनेट कनेक्टिविटी (Internet Connectivity)
- URL (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) क्या हैं?
- What is Search Engine and How do Search Engine Work?
- वर्ल्ड वाइड वेब क्या है और उसकी विशेषताएं
- client server architecture (क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर) क्या हैं?
- Web Browser (वेब ब्राउजर) को समझाइए|
- What is Portal
- What is Protocol
- Remote login & Telnet Concept
- Internet Chatting
- ISP (Internet service provider) इन्टरनेट सेवा प्रदाता
- Web Publishing
- Web Server
- What is Internet Security
- Growth of Internet (इन्टरनेट का विकास)
- IP address
- What is Video Conferencing
- Services of Internet in hindi
- What is Malicious software and its types
- internet Threats
- What is internet Attacks
- Cloud Storage